लखनऊ: राजधानी के अतिव्यस्त मुंशी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी है. इसको लेकर इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने आपात बैठक कर खुशी जताई. बैठक की अध्यक्षता देवी शरण त्रिपाठी और संचालन सुशील कुमार बच्चा ने की. बैठक के दौरान मुंशीपुलिया का फ्लाईओवर बनाए जाने पर चर्चा की. इस दौरान सभी ने खुशी भी जताई और भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया.
इस दौरान महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इंदिरा नगर आवासीय महासमिति द्वारा वर्षों से मांग की जा रही थी कि मुंशीपुलिया पर जाम से निजात पाने के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाए. जिसके लिए महासमिति ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों को अनेकों ज्ञापन देकर आवाज उठाई थी.जिसे भारत सरकार के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने गंभीरता से लिया और उनके प्रयासों से मुंशीपुलिया पर फ्लाई ओवर बनाने की मंजूरी मिली.
गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 170.6 करोड़ की लागत से बनने वाले चार लेन फ्लाईओवर और सर्विस लेन प्रोजेक्ट की स्वीकृति, लखनऊ में बेहतर यातायात की दृष्टि से कर दी है. यह फ्लाईओवर मुंशी पुलिया पर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर के बनने से प्रतिदिन 40 हजार वाहनों को आने-जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
इसे भी पढ़ें- मुंशी पुलिया पर बनेगा फ्लाईओवर, मिलेगी जाम से राहत