ETV Bharat / state

राम मंदिर का उद्घाटन: भरेगा रेलवे का खजाना, वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों में जुटेगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

राम मंदिर का उद्घाटन होने पर रेलवे का खजाना भरेगा. वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद (Indian Railways will be benefited with Ram Temple Inauguration) है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 8:09 AM IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से रेलवे का खजाना भरेगा. अभी जो ट्रेनें खाली चल रही हैं, वह राम मंदिर के उद्घाटन से पहले और बाद तक भरकर चलेंगी. घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को भी अयोध्या का राम मंदिर संजीवनी (Indian Railways will be benefited with Ram Temple Inauguration) देगा. इसकी ऑक्युपेंसी में बढ़ोतरी होगी. अभी तक गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी खाली चल रही है, लेकिन अयोध्या में जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समाप्त होगा.

गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत
गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत

उसके बाद से लगातार इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी, ऐसी रेलवे के अधिकारी उम्मीद जाता रहे हैं, साथ ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भी संचालित होगी. लिहाजा, इन ट्रेनों को भी यात्रियों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वंदे भारत के अलावा जो ट्रेनें संचालित होंगी, उनमें भी अयोध्या आने जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहने की उम्मीद है. इससे रेलवे को काफी फायदा होगा.

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी

उत्तर प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थलों की तरह ही अब राम की नगरी अयोध्या भी रेलवे के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाली है. वजह है कि अब देश-विदेश से पर्यटक अयोध्या की तरफ रुख करेंगे. अभी तक अयोध्या में जितने श्रद्धालु आवागमन करते थे, 22 जनवरी के बाद यहां पर आने जाने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होगा. आवागमन के लिए ट्रेनों को ही यात्री अहमियत देंगे जिससे रेलवे प्रशासन को बड़ा फायदा होगा. रेलवे का खजाना भरेगा. इस रूट पर रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ज्यादा तरजीह देगा. ये ट्रेनें वीवीआईपी हैं और इन ट्रेनों से वीवीआईपी भी सफर करना पसंद करते हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भी संचालित होगी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भी संचालित होगी

मार्च माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्री तो मिले लेकिन उतनी तादाद में नहीं जिससे रेलवे का घाटा कम हो सके. इस ट्रेन की ऑक्युपेंसी 50 से 60% ही बनी हुई है. 30 से 40% हर रोज ये ट्रेन खाली ही रह जाती है. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसके बाद इस रूट पर संचालित होने वाली भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी ऑक्युपेंसी बढ़ जाएगी और यात्रियों को इसका काफी फायदा मिलेगा. इस ट्रेन का लखनऊ के आगे प्रयागराज तक विस्तार भी होना है. इसके बाद यह वंदे भारत एक्सप्रेस सफल ट्रेनों की कतार में शामिल हो सकती है.

गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत
वंदे भारत एक्सप्रेस सफल ट्रेनों की कतार में शामिल हो सकती है.

अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार तक संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा. 30 दिसंबर को इस ट्रेन का इनॉगरल रन किया जाएगा. हालांकि अभी उद्घाटन का भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इसका संचालन लखनऊ के रास्ते ही किया जाएगा, यह तय हो गया है, लेकिन कहां कहां ठहरेगी और उसका समय क्या रहेगा ये भी जल्द ही तय हो जाएगा.

अमृत भारत की भी सौगात: रेलवे की तरफ से पहली बार एक अमृत भारत एक्सप्रेस की भी सौगात मिलनी है. आनंद विहार से दरभंगा तक चलने वाली यह ट्रेन अयोध्या के रास्ते चलेगी. अयोध्या के लिए एक ट्रेन और बढ़ने से श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में पीएम मोदी का दौरा: एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ कमांडोज़ की टीम भेजी गईं

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से रेलवे का खजाना भरेगा. अभी जो ट्रेनें खाली चल रही हैं, वह राम मंदिर के उद्घाटन से पहले और बाद तक भरकर चलेंगी. घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को भी अयोध्या का राम मंदिर संजीवनी (Indian Railways will be benefited with Ram Temple Inauguration) देगा. इसकी ऑक्युपेंसी में बढ़ोतरी होगी. अभी तक गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी खाली चल रही है, लेकिन अयोध्या में जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समाप्त होगा.

गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत
गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत

उसके बाद से लगातार इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी, ऐसी रेलवे के अधिकारी उम्मीद जाता रहे हैं, साथ ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भी संचालित होगी. लिहाजा, इन ट्रेनों को भी यात्रियों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वंदे भारत के अलावा जो ट्रेनें संचालित होंगी, उनमें भी अयोध्या आने जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहने की उम्मीद है. इससे रेलवे को काफी फायदा होगा.

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी

उत्तर प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थलों की तरह ही अब राम की नगरी अयोध्या भी रेलवे के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाली है. वजह है कि अब देश-विदेश से पर्यटक अयोध्या की तरफ रुख करेंगे. अभी तक अयोध्या में जितने श्रद्धालु आवागमन करते थे, 22 जनवरी के बाद यहां पर आने जाने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होगा. आवागमन के लिए ट्रेनों को ही यात्री अहमियत देंगे जिससे रेलवे प्रशासन को बड़ा फायदा होगा. रेलवे का खजाना भरेगा. इस रूट पर रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ज्यादा तरजीह देगा. ये ट्रेनें वीवीआईपी हैं और इन ट्रेनों से वीवीआईपी भी सफर करना पसंद करते हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भी संचालित होगी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भी संचालित होगी

मार्च माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्री तो मिले लेकिन उतनी तादाद में नहीं जिससे रेलवे का घाटा कम हो सके. इस ट्रेन की ऑक्युपेंसी 50 से 60% ही बनी हुई है. 30 से 40% हर रोज ये ट्रेन खाली ही रह जाती है. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसके बाद इस रूट पर संचालित होने वाली भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी ऑक्युपेंसी बढ़ जाएगी और यात्रियों को इसका काफी फायदा मिलेगा. इस ट्रेन का लखनऊ के आगे प्रयागराज तक विस्तार भी होना है. इसके बाद यह वंदे भारत एक्सप्रेस सफल ट्रेनों की कतार में शामिल हो सकती है.

गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत
वंदे भारत एक्सप्रेस सफल ट्रेनों की कतार में शामिल हो सकती है.

अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार तक संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा. 30 दिसंबर को इस ट्रेन का इनॉगरल रन किया जाएगा. हालांकि अभी उद्घाटन का भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इसका संचालन लखनऊ के रास्ते ही किया जाएगा, यह तय हो गया है, लेकिन कहां कहां ठहरेगी और उसका समय क्या रहेगा ये भी जल्द ही तय हो जाएगा.

अमृत भारत की भी सौगात: रेलवे की तरफ से पहली बार एक अमृत भारत एक्सप्रेस की भी सौगात मिलनी है. आनंद विहार से दरभंगा तक चलने वाली यह ट्रेन अयोध्या के रास्ते चलेगी. अयोध्या के लिए एक ट्रेन और बढ़ने से श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में पीएम मोदी का दौरा: एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ कमांडोज़ की टीम भेजी गईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.