ETV Bharat / state

यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलेंगी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:33 AM IST

त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. बता दें कोरोना का खतरा और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऐसा करने का निर्णय लिया है.

सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें
चलेंगी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें.

लखनऊ : आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे प्रशासन यात्रियों को नई सौगात देने वाला है. रेलवे प्रशासन ने आने वाले त्योहारों को लेकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इन ट्रे्नों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर से 22 नवंबर तक किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के आने-जाने की समय सारणी भी जारी कर दी है.

ट्रेन के रवाना होने की समय सारणी

रेलवे प्रशासन ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 04424/04423 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनल, 04426/04425 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल व 04432/04431 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल सुपर फास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन नंबर 04424 आनन्द विहार टर्मिनल-कटिहार पूजा विषेष गाड़ी 10 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनल से 15.20 बजे प्रस्थान कर खुर्जा से 16.50 बजे, अलीगढ़ से 17.27 बजे, हाथरस से 18.24 बजे, टुण्डला से 19.13 बजे, फिरोजाबाद से 19.32 बजे, इटावा से 20.47 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.55 बजे, उन्नाव से 23.18 बजे.

दूसरे दिन ऐशबाग से 00.32 बजे, बादशाहनगर से 00.52 बजे, बाराबंकी जं. से 01.37 बजे, गोण्डा जं. से 03.00 बजे, मनकापुर जं. से 03.26 बजे, बस्ती से 04.20 बजे, खलीलाबाद से 04.45 बजे, गोरखपुर जं. से 06.00 बजे, देवरिया सदर से 06.50 बजे, मैरवा से 07.32 बजे, सीवान जं. से 07.58 बजे, छपरा से 09.50 बजे, दिघवारा से 10.25 बजे, सोनपुर से 10.55 बजे, हाजीपुर से 11.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.15 बजे, ढोली से 12.38 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 12.53 बजे, समस्तीपुर जं. से 13.40 बजे, बरौनी से 15.25 बजे, बेगूसराय से 15.48 बजे, खगड़िया से 16.32 बजे, मानसी जं. से 16.44 बजे, थानाबिहपुर जं. से 17.23 बजे, नौगछिया से 17.40 बजे, कोसी ब्लाक हट से 18.09 बजे, कुर्सेला से 18.18 बजे तथा काढ़ागोला रोड से 18.50 बजे छूटकर कटिहार 19.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी में समय सारणी

वापसी यात्रा में 04423 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनल गाड़ी 11 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढ़ागोल रोड से 23.08 बजे, कुर्सेला से 23.25 बजे, नवगछिया से 23.48 बजे, दूसरे दिन थाना बिहपुर से 00.25 बजे, मानसी से 01.05 बजे, खगड़िया से 01.17 बजे, बेगूसराय से 01.51 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर 04.05 बजे, खुदीरामबोस पूसा से 04.20 बजे, ढ़ोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, हाजीपुर से 06.35 बजे, सोनपुर से 06.50 बजे, दिघवारा से 07.13 बजे, छपरा से 08.45 बजे, सीवान से 09.35 बजे, मैरवा से 09.54 बजे, देवरिया सदर से 10.40 बजे, गोरखपुर से 12.35 बजे, खलीलाबाद से 13.16 बजे, बस्ती से 13.48 बजे, मनकापुर से 14.35 बजे, गोण्डा जं. से 15.20 बजे, बाराबंकी से 16.55 बजे, बादशाह नगर से 17.33 बजे, ऐशबाग से 18.20 बजे, उन्नाव से 19.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 20.00 बजे, इटावा से 21.41 बजे, फिरोजाबाद से 22.34 बजे, टुण्डला से 13.15 बजे, हाथरस से 23.53 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.20 बजे, खुर्जा से 00.52 बजे, तथा गाजियाबाद से 07.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 02.55 बजे पहुंचेगी. बता दें कि इस स्पेशल गाड़ी में शयनयान/साधारण श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

रवाना होने की समय सारणी

04426 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 10 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन (सोमवार एवं शनिवार को छोड़कर) आनन्द विहार टर्मिनल से 16.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17.08 बजे, पिलखुआ से 17.34 बजे, हापुड़ से 17.50 बजे, अमरोहा से 18.53 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, राजा का सहसपुर से 20.05 बजे, चन्दौसी जं. से 20.35 बजे, आंवला से 21.30 बजे, शाहजहांपुर से 23.28 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.26 बजे, आलमनगर से 01.50 बजे, लखनऊ से 02.25 बजे, निहालगढ़ से 04.21 बजे, मुसाफिर खाना से 05.03 बजे, सुल्तानपुर से 06.10 बजे, लम्भुआ से 06.34 बजे, श्रीकृष्ण नगर से 07.00 बजे, जौनपुर सिटी से 07.23 बजे, वाराणसी से 09.15 बजे, वाराणसी सिटी से 09.26 बजे, औंड़िहार से 10.00 बजे, नंदगंज से 10.24 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.55 बजे,
युसूफपुर से 11.15 बजे, बलिया से 12.26 बजे, सुरेमनपुर से 12.59 बजे, छपरा से 14.25 बजे, दिघवारा से 15.05 बजे, परमानन्दपुर से 15.27 बजे, सोनपुर से 16.10 बजे, हाजीपुर से 16.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे रून्नीसैदपुर से 18.55 बजे, सीतामढ़ी से 19.30 बजे, बैरगनिया से 19.55 बजे तथा घोड़ासहन से 20.19 बजे छूटकर रक्सौल 22.10 बजे पहुंचेगी.

वापसी के समय सारणी

वापसी यात्रा में 04425 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल गाड़ी 11 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन (मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर) 10 फेरों में चलायी जाएगी. यह रक्सौल से 23.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन घोड़ासहन 00.20 बजे, बैरगनिया से 00.44 बजे, सीतामढ़ी से 01.30 बजे, रून्नीसैदपुर से 01.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.00 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, सोनपुर से 05.12 बजे, दिघवारा से 05.33 बजे, छपरा से 06.40 बजे, सुरेमनपुर से 07.06 बजे, बलिया से 07.50 बजे, युसूफपुर से 08.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 09.05 बजे, नंदगंज से 09.30 बजे, औंड़िहार जं. से 10.20 बजे, वाराणसी सिटी से 11.18 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, जौनपुर सिटी से 12.40 बजे, श्रीकृष्णनगर से 13.14 बजे, लम्भुआ से 13.55 बजे, सुलतानपुर से 15.30 बजे, मुसाफिरखाना से 15.57 बजे, निहालगढ़ से 16.14 बजे, लखनऊ से 18.28 बजे, आलमनगर से 18.46 बजे, हरदोई से 20.07 बजे, शाहजहांपुर से 21.16 बजे, आंवला से 23.00 बजे, चन्दौसी जं. से 23.55 बजे

तीसरे दिन राजा का सहसपुर से 00.23 बजे, मुरादाबाद से 01.13 बजे, अमरोहा से 01.43 बजे, हापुड़ से 03.12 बजे, पिलखुआ से 03.28 बजे तथा गाजियाबाद से 04.14 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 04.50 बजे पहुंचेगी. वहीं इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान/साधारण श्रेणी के 20 व एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

रवाना होने की समय सारणी

04432 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 08 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनसल से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड़ से 12.18 बजे, मुरादाबाद से 13.55 बजे, बरेली से 15.20 बजे, हरदोई से 17.05 बजे, लखनऊ से 18.52 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.01 बजे, सीवान जं. से 02.00 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर जं. से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.30 बजे, दलसिंहसराय से 06.54 बजे, बरौनी से 07.40 बजे, बेगूसराय से 08.06 बजे, खगड़िया से 08.42 बजे तथा सेमरी बख्तिायारपुर से 09.55 बजे छूटकर सहरसा 11.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी के समय सारणी

वापसी यात्रा में 04431 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 09 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार को 03 फेरों में चलायी जायेगी. यह गाड़ी सहरसा जं. से 14.30 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तिायारपुर से 14.57 बजे, खगड़िया से 15.52 बजे, बेगूसराय से 16.20 बजे, बरौनी से 17.00 बजे, दलसिंहसराय से 17.28 बजे, समस्तीपुर से 18.05 बजे, मुजफ्फरपुर जं. से 19.00 बजे, हाजीपुर से 19.55 बजे, छपरा से 21.20 बजे, सीवान से 22.10 बजे, देवरिया सदर से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, हरदोई से 07.36 बजे, बरेली से 09.35 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे, तथा हापुड़ से 12.26 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 13.45 बजे पहुंचेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में शयनयान/साधारण श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जाएगें.

लखनऊ : आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे प्रशासन यात्रियों को नई सौगात देने वाला है. रेलवे प्रशासन ने आने वाले त्योहारों को लेकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इन ट्रे्नों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर से 22 नवंबर तक किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के आने-जाने की समय सारणी भी जारी कर दी है.

ट्रेन के रवाना होने की समय सारणी

रेलवे प्रशासन ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 04424/04423 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनल, 04426/04425 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल व 04432/04431 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल सुपर फास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन नंबर 04424 आनन्द विहार टर्मिनल-कटिहार पूजा विषेष गाड़ी 10 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनल से 15.20 बजे प्रस्थान कर खुर्जा से 16.50 बजे, अलीगढ़ से 17.27 बजे, हाथरस से 18.24 बजे, टुण्डला से 19.13 बजे, फिरोजाबाद से 19.32 बजे, इटावा से 20.47 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.55 बजे, उन्नाव से 23.18 बजे.

दूसरे दिन ऐशबाग से 00.32 बजे, बादशाहनगर से 00.52 बजे, बाराबंकी जं. से 01.37 बजे, गोण्डा जं. से 03.00 बजे, मनकापुर जं. से 03.26 बजे, बस्ती से 04.20 बजे, खलीलाबाद से 04.45 बजे, गोरखपुर जं. से 06.00 बजे, देवरिया सदर से 06.50 बजे, मैरवा से 07.32 बजे, सीवान जं. से 07.58 बजे, छपरा से 09.50 बजे, दिघवारा से 10.25 बजे, सोनपुर से 10.55 बजे, हाजीपुर से 11.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.15 बजे, ढोली से 12.38 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 12.53 बजे, समस्तीपुर जं. से 13.40 बजे, बरौनी से 15.25 बजे, बेगूसराय से 15.48 बजे, खगड़िया से 16.32 बजे, मानसी जं. से 16.44 बजे, थानाबिहपुर जं. से 17.23 बजे, नौगछिया से 17.40 बजे, कोसी ब्लाक हट से 18.09 बजे, कुर्सेला से 18.18 बजे तथा काढ़ागोला रोड से 18.50 बजे छूटकर कटिहार 19.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी में समय सारणी

वापसी यात्रा में 04423 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनल गाड़ी 11 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढ़ागोल रोड से 23.08 बजे, कुर्सेला से 23.25 बजे, नवगछिया से 23.48 बजे, दूसरे दिन थाना बिहपुर से 00.25 बजे, मानसी से 01.05 बजे, खगड़िया से 01.17 बजे, बेगूसराय से 01.51 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, समस्तीपुर 04.05 बजे, खुदीरामबोस पूसा से 04.20 बजे, ढ़ोली से 04.34 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, हाजीपुर से 06.35 बजे, सोनपुर से 06.50 बजे, दिघवारा से 07.13 बजे, छपरा से 08.45 बजे, सीवान से 09.35 बजे, मैरवा से 09.54 बजे, देवरिया सदर से 10.40 बजे, गोरखपुर से 12.35 बजे, खलीलाबाद से 13.16 बजे, बस्ती से 13.48 बजे, मनकापुर से 14.35 बजे, गोण्डा जं. से 15.20 बजे, बाराबंकी से 16.55 बजे, बादशाह नगर से 17.33 बजे, ऐशबाग से 18.20 बजे, उन्नाव से 19.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 20.00 बजे, इटावा से 21.41 बजे, फिरोजाबाद से 22.34 बजे, टुण्डला से 13.15 बजे, हाथरस से 23.53 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से 00.20 बजे, खुर्जा से 00.52 बजे, तथा गाजियाबाद से 07.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 02.55 बजे पहुंचेगी. बता दें कि इस स्पेशल गाड़ी में शयनयान/साधारण श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

रवाना होने की समय सारणी

04426 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 10 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन (सोमवार एवं शनिवार को छोड़कर) आनन्द विहार टर्मिनल से 16.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17.08 बजे, पिलखुआ से 17.34 बजे, हापुड़ से 17.50 बजे, अमरोहा से 18.53 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, राजा का सहसपुर से 20.05 बजे, चन्दौसी जं. से 20.35 बजे, आंवला से 21.30 बजे, शाहजहांपुर से 23.28 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.26 बजे, आलमनगर से 01.50 बजे, लखनऊ से 02.25 बजे, निहालगढ़ से 04.21 बजे, मुसाफिर खाना से 05.03 बजे, सुल्तानपुर से 06.10 बजे, लम्भुआ से 06.34 बजे, श्रीकृष्ण नगर से 07.00 बजे, जौनपुर सिटी से 07.23 बजे, वाराणसी से 09.15 बजे, वाराणसी सिटी से 09.26 बजे, औंड़िहार से 10.00 बजे, नंदगंज से 10.24 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.55 बजे,
युसूफपुर से 11.15 बजे, बलिया से 12.26 बजे, सुरेमनपुर से 12.59 बजे, छपरा से 14.25 बजे, दिघवारा से 15.05 बजे, परमानन्दपुर से 15.27 बजे, सोनपुर से 16.10 बजे, हाजीपुर से 16.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे रून्नीसैदपुर से 18.55 बजे, सीतामढ़ी से 19.30 बजे, बैरगनिया से 19.55 बजे तथा घोड़ासहन से 20.19 बजे छूटकर रक्सौल 22.10 बजे पहुंचेगी.

वापसी के समय सारणी

वापसी यात्रा में 04425 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल गाड़ी 11 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन (मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर) 10 फेरों में चलायी जाएगी. यह रक्सौल से 23.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन घोड़ासहन 00.20 बजे, बैरगनिया से 00.44 बजे, सीतामढ़ी से 01.30 बजे, रून्नीसैदपुर से 01.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.00 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, सोनपुर से 05.12 बजे, दिघवारा से 05.33 बजे, छपरा से 06.40 बजे, सुरेमनपुर से 07.06 बजे, बलिया से 07.50 बजे, युसूफपुर से 08.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 09.05 बजे, नंदगंज से 09.30 बजे, औंड़िहार जं. से 10.20 बजे, वाराणसी सिटी से 11.18 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, जौनपुर सिटी से 12.40 बजे, श्रीकृष्णनगर से 13.14 बजे, लम्भुआ से 13.55 बजे, सुलतानपुर से 15.30 बजे, मुसाफिरखाना से 15.57 बजे, निहालगढ़ से 16.14 बजे, लखनऊ से 18.28 बजे, आलमनगर से 18.46 बजे, हरदोई से 20.07 बजे, शाहजहांपुर से 21.16 बजे, आंवला से 23.00 बजे, चन्दौसी जं. से 23.55 बजे

तीसरे दिन राजा का सहसपुर से 00.23 बजे, मुरादाबाद से 01.13 बजे, अमरोहा से 01.43 बजे, हापुड़ से 03.12 बजे, पिलखुआ से 03.28 बजे तथा गाजियाबाद से 04.14 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 04.50 बजे पहुंचेगी. वहीं इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान/साधारण श्रेणी के 20 व एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

रवाना होने की समय सारणी

04432 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 08 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनसल से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड़ से 12.18 बजे, मुरादाबाद से 13.55 बजे, बरेली से 15.20 बजे, हरदोई से 17.05 बजे, लखनऊ से 18.52 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.01 बजे, सीवान जं. से 02.00 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर जं. से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.30 बजे, दलसिंहसराय से 06.54 बजे, बरौनी से 07.40 बजे, बेगूसराय से 08.06 बजे, खगड़िया से 08.42 बजे तथा सेमरी बख्तिायारपुर से 09.55 बजे छूटकर सहरसा 11.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी के समय सारणी

वापसी यात्रा में 04431 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 09 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार को 03 फेरों में चलायी जायेगी. यह गाड़ी सहरसा जं. से 14.30 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तिायारपुर से 14.57 बजे, खगड़िया से 15.52 बजे, बेगूसराय से 16.20 बजे, बरौनी से 17.00 बजे, दलसिंहसराय से 17.28 बजे, समस्तीपुर से 18.05 बजे, मुजफ्फरपुर जं. से 19.00 बजे, हाजीपुर से 19.55 बजे, छपरा से 21.20 बजे, सीवान से 22.10 बजे, देवरिया सदर से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, हरदोई से 07.36 बजे, बरेली से 09.35 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे, तथा हापुड़ से 12.26 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 13.45 बजे पहुंचेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में शयनयान/साधारण श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जाएगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.