लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नई दिल्ली–गुवाहाटी, अमृतसर-हावड़ा और मंडुआडीह-काठगोदाम व हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर जगतोष शुक्ला ने बताया कि पार्सल ट्रेनों में स्थानीय व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अन्य व्यापारी वर्ग के लोग सामान व आवश्यक सामग्री को अपने चहेते स्थानों तक भेज सकते हैं. इन पार्सल विशेष ट्रेनों का प्रमुख उद्देश्य जनता को पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को समय पर उपलब्ध कराना है.
लखनऊ मंडल से होगा आगमन
उन्होंने बताया कि पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ मंडल से होकर आवागमन करेंगी. 00402/00401 नईदिल्ली–गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल (14 फेरे), 00402 नई दिल्ली-गुवाहाटी पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तक नई दिल्ली से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 23.05 बजे व प्रस्थान 23.15 बजे रहेगा. यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन तड़के 02.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
दूसरे दिन लखनऊ होगी वापसी
वापसी दिशा में 00401 गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी, 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक गुवाहाटी से समय 01.15 बजे प्रस्थान करेगी. यात्रा के दूसरे दिन इस ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय सुबह चार बजे एवं प्रस्थान समय 04.20 बजे रहेगा. यह ट्रेन 13.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. पांच पार्सल वैन और एक एसएलआर के डिब्बों वाली यह पार्सल एक्सप्रेस रेलगाडी मार्ग में कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, बरौनी, कटिहार न्युकूचबिहार और न्युबंगोईगांव रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस
इसके अलावा 00464/00463 अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल (14 फेरे), 00464 अमृतसर-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तक अमृतसर से शाम 18.40 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 10.30 व प्रस्थान 10.45 बजे व वाराणसी स्टेशन पर आगमन 17.00 बजे एवं प्रस्थान 17.10 बजे रहेगा. यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
वाराणसी 09:12 पर पहुंचेगी अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस
वापसी दिशा में 00463 हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक हावड़ा से 19.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन वाराणसी स्टेशन पर 09.12 बजे पहुंचेगी. यहां से 09.27 बजे प्रस्थान व लखनऊ स्टेशन पर आगमन 15.25 बजे एवं प्रस्थान 15.40 बजे रहेगा. तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. तीन पार्सल वैन और एक एसएलआर के डिब्बों वाली यह पार्सल एक्सप्रेस रेलगाडी मार्ग में लुधियाना, अम्बाला, दिल्ली जं., मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना, झाझा और आसनसोल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
मंडुवाडीह-काठगोदाम-मंडुवाडीह पार्सल एक्सप्रेस
इसी तरह 00552/00551 मंडुवाडीह-काठगोदाम-मंडुवाडीह पार्सल विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी(कुल 08 फेरे) लगाएगी. 00551 मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी आठ अप्रैल, 10, 12 और 14 अप्रैल को मंडुआडीह से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी और इसका लखनऊ स्टेशन पर 16:20 आगमन और 16:30 बजे प्रस्थान होगा. यह ट्रेन रात्रि 22:04 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी दिशा मे 00552 काठगोदाम - मंडुवाडीह पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी नौ अप्रैल , 11, 13, और 15 अप्रैल को सुबह छह बजे काठगोदाम से प्रस्थान करेगी.
जिसका लखनऊ स्टेशन पर आगमन 11:30 बजे और प्रस्थान 11:40 बजे रहेगा. यह ट्रेन रात्रि 22:06 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी. यह पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में गाजीपुर सिटी, बलिया , छपरा, सीवान जंक्शन, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती ,गोंडा , लखनऊ, बरेली , रामपुर, रुद्रपुर सिटी और लालकुआं स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 00307/00308 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल (8 फेरे) लगाएगी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि 00307 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 14 अप्रैल ,16, 21 और 23 अप्रैल को हावड़ा से रात 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अपनी यात्रा के दूसरे दिन इस ट्रेन का वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय 12.40 बजे व प्रस्थान 12.45 बजे होगा.
प्रयागराज ज. पर आगमन समय 15.20 बजे और प्रस्थान समय 15.40 बजे रहेगा. यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन समय 16.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी दिशा में 00308 -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 18, 20, 25 और 27 अप्रैल को सुबह छह बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रस्थान करेगी.
प्रयागराज जं. पर आगमन समय 06.50 बजे
यात्रा के दूसरे दिन इस ट्रेन का प्रयागराज जं. पर आगमन समय 06.50 बजे एवं प्रस्थान समय 07.10 बजे रहेगा. वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय 09.55 बजे व प्रस्थान 10.00 बजे रहेगा. यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन समय 01.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह पार्सल एक्सप्रेस रेलगाडी मार्ग मे श्रीरामपुर, बंदेल जंक्शन, बर्द्धमान ज., दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह ज., पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज, कटनी, जबलपुर, इटारसी, मनमाड़, रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.