ETV Bharat / state

सेना में नई भर्ती प्रक्रिया अनुचित, 'अग्निपथ योजना' पर सरकार करे विचार: मायावती - Agnipath scheme 2022

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार की सेना भर्ती को लेकर 'अग्निपथ' योजना पर सवाल खड़े किए हैं. मायावती ने ट्वीट करते लिखा कि सेना में काफी लंबे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केंद्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है. केंद्र सरकार की इस प्रक्रिया को लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती.
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 12:00 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर 'अग्निपथ' नई भर्ती योजना शुरू करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस सेना भर्ती की व्यवस्था से देश का युवा वर्ग असंतुष्ट व आक्रोशित है. ऐसे में सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.

ट्वीट.
ट्वीट.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सेना में काफी लंबे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केंद्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है. उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है. वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं.


उन्होंने आगे लिखा कि इनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र 4 साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित और गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है. देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं. ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है. सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यही मांग है.

इसे भी पढे़ंः केंद्र सरकार ने दी राहत, अब प्रदेश सरकार भी कम करे वैट : मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर 'अग्निपथ' नई भर्ती योजना शुरू करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस सेना भर्ती की व्यवस्था से देश का युवा वर्ग असंतुष्ट व आक्रोशित है. ऐसे में सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.

ट्वीट.
ट्वीट.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सेना में काफी लंबे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केंद्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है. उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है. वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं.


उन्होंने आगे लिखा कि इनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र 4 साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित और गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है. देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं. ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है. सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यही मांग है.

इसे भी पढे़ंः केंद्र सरकार ने दी राहत, अब प्रदेश सरकार भी कम करे वैट : मायावती

Last Updated : Jun 16, 2022, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.