ETV Bharat / state

अधिकारी नहीं सेवक बनकर काम करें: आनंदीबेन पटेल - up latest news

लखनऊ में राज्यपाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशुक्षु अधिकारियों से बुधवार को चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र के अनुभवों की जानकारी ली. अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शन के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : May 5, 2022, 9:40 AM IST

लखनऊ: राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात की. राजभवन स्थित नील कुसुम कक्ष में लखनऊ के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू और अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 बैच के 16 प्रशिक्षु अधिकारी मौजूद रहे.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र के अनुभवों की जानकारी ली. उनकी विशेष योग्यताओं के आधार पर प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. राज्यपाल ने कहा कि जनता के बीच अधिकारी बनकर नहीं सेवक बनकर काम करें. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जनता की अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं, इसलिए जनहितकारी योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण पूर्ति और अंतिम लाभार्थी तक लाभ वितरण के लिए योजनावद्ध तरीके से काम सुनिश्चित करने पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: ललितपुर गैंगरेप मामले में सियासत तेज़, शिवपाल, प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला


राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा वह अपने सेवा कार्य को ड्यूटी न समझे बल्कि इसमें रूचि लेकर कार्य करें. कार्यालय के अंतिम कर्मचारी तक सम्पर्क रखें और अपने कार्यों को सुगमता से सम्पन्न करें. राज्यपाल ने मित्रता के दुरुपयोग से बचने का सुझाव भी दिया है.


राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को गांवों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की नसीहत दी. राज्यपाल ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक मरीज तक चिकित्सा और दवाओं की व्यवस्थाएं बेहतर करने में सर्वोच्च योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रशिक्षु अधिकारी तकनीक क्षेत्र से है, इसलिए वह इस दिशा में मजबूत नियंत्रण देने का कार्य कर सकते हैं. इस अवसर पर महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा हमारे देश का अध्यात्म प्रशासनिक क्षमताओं को सुगम और सहज बनाता है. अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शन के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात की. राजभवन स्थित नील कुसुम कक्ष में लखनऊ के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू और अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 बैच के 16 प्रशिक्षु अधिकारी मौजूद रहे.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र के अनुभवों की जानकारी ली. उनकी विशेष योग्यताओं के आधार पर प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. राज्यपाल ने कहा कि जनता के बीच अधिकारी बनकर नहीं सेवक बनकर काम करें. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जनता की अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं, इसलिए जनहितकारी योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण पूर्ति और अंतिम लाभार्थी तक लाभ वितरण के लिए योजनावद्ध तरीके से काम सुनिश्चित करने पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: ललितपुर गैंगरेप मामले में सियासत तेज़, शिवपाल, प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला


राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा वह अपने सेवा कार्य को ड्यूटी न समझे बल्कि इसमें रूचि लेकर कार्य करें. कार्यालय के अंतिम कर्मचारी तक सम्पर्क रखें और अपने कार्यों को सुगमता से सम्पन्न करें. राज्यपाल ने मित्रता के दुरुपयोग से बचने का सुझाव भी दिया है.


राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को गांवों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की नसीहत दी. राज्यपाल ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक मरीज तक चिकित्सा और दवाओं की व्यवस्थाएं बेहतर करने में सर्वोच्च योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रशिक्षु अधिकारी तकनीक क्षेत्र से है, इसलिए वह इस दिशा में मजबूत नियंत्रण देने का कार्य कर सकते हैं. इस अवसर पर महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा हमारे देश का अध्यात्म प्रशासनिक क्षमताओं को सुगम और सहज बनाता है. अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शन के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.