लखनऊः पूरा देश आज 73 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शिविर कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिला अधिकारी पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती तथा अन्य समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेंट करके सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें- डीजीपी ओपी सिंह ने किया झंडारोहण, कहा- आमजन को सुरक्षा और अपराधियों को दिलाएंगे सजा
प्रयागराज कलेक्ट्रेट में फहराया गया तिरंगा
इसी क्रम में प्रयागराज के कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया गया. जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने झंडारोहण किया इस दौरान कलेक्ट्रेट में कार्यरत सभी कर्मचारी और अधिकारीगण मौजूद रहे. इसके बाद कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पधारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों और उनकी विधवाओं को सम्मानित किया गया.
प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय पर फहराया गया तिरंगा
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय पर महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने झंडारोहण किया और उपस्थित रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस अवसर पर बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर महाप्रबंधक राजू चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें- संगम नगरी में स्वतंत्रता दिवस पर दिखा आजादी का नजारा
फर्रुखाबाद में पारंपरिक ढंग से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस
फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण कर सलामी गारद का निरीक्षण किया गया. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच अन्य कई स्थानों पर स्वतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्टर परिसर में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया. इसके बाद सभी को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. पुलिस लाइन में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को खाकी की मर्यादा बनाए रखने की शपथ दिलाई