लखनऊ : उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड यानी pcf के कर्मचारी सोमवार से pcf बिल्डिंग में अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगें को नहीं मान लेती तब तक वे लोग आंदोलन करते रहेंगे और उन्होंने यह भी कह दिया है कि वे लोग अनिश्चितकालीन समय तक यहां पर धरना देंगे.
यूपी को-ऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी संघ का कहना है कि उनकी जो मूलभूत मांगे हैं सरकार को तुरंत मान लेनी चाहिए उनकी मांगे कुछ इस प्रकार हैं.
कर्मचारियों को सातवां वेतनमान, मृतक आश्रितों को नौकरी, एसीपी का लाभ, सभी वर्गों में पदोन्नति, ग्रेड पे, एचआरए का लाभ, चाइल्ड केयर लीव एवं मृतक आश्रित के रूप में कार्य कर्मचारियों का वर्ष 2012-17 में भर्ती कर्मचारियों का रोका गया वार्षिक वेतन वृद्धि.
इसे भी पढ़ेः PFI मामले में कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, 16 नवंबर को पड़ी अगली तारीख
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोग अनिश्चितकालीन समय के लिए यहां पर धरने पर तो बैठे हैं लेकिन अगर शासन का कोई अधिकारी या नेता मिलने नहीं आता तो वे लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेंगे, क्योंकि सामने विधानसभा चुनाव है और सरकार को उनकी मांगों को हर हाल में मानना ही होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप