लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में हुए फ्रेशर पार्टी के दौरान सीनियर छात्र द्वारा छात्राओं के निजी रिश्तों व उनके शारीरिक बनावट को लेकर अवध टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो में एक सीनियर छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाली फर्स्ट ईयर की छात्राओं व उनके साथी छात्रों को लेकर अभद्र टिप्पणी और उनके पहनावे पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है. छात्राओं की शिकायत पर कुलपति ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित की है.
जानकारी के अनुसार विधि विश्वविद्यालय में बीते 16 अगस्त को लॉ दूसरे वर्ष के छात्रों ने पहले वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की थी. फ्रेशर पार्टी के दौरान विश्वविद्यालय के एक सीनियर छात्र ने पहले साल की छात्राओं पर आपत्तिजनक कमेंट किए थे. सीनियर छात्र ने छात्राओं के रिलेशन, चरित्र और बॉडी को लेकर टिप्पणियां की थीं. छात्राओं पर कमेंट के दौरान सीनियर छात्र ने मंच से छात्राओं के नाम लेकर कमेंट किए. छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी खत्म होते ही इसकी शिकायत विश्वविद्यालय की वार्डन से की, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद छात्राओं ने यह शिकायत कुलपति से की.
छात्राओं की मानें तो विश्वविद्यालय से शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्राओं से कहा कि अगर पार्टी में आपत्तिजनक बातें हो रही थीं तो उन्हें वहां से चले जाना चाहिए था. जिससे छात्राएं आक्रोशित हो गईं. पिछले एक महीने से छात्राएं विवि प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती रहीं, लेकिन विवि प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. अब वीडियो वायरल पर बवाल बढ़ा तो विवि प्रशासन ने तुरंत जांच कमिटी बनाकर 20 सितंबर से जांच भी शुरू करा दी है. लॉ यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने बताया कि मामले में वायरल वीडियो की भी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.