लखनऊ: बीकेटी थाना क्षेत्र के गांव नागवामऊ में एक कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा भगवान राम पर टिप्पणी की गई. इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में ग्राम प्रधान के खिलाफ आक्रोश फैल गया. गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.
बक्शी का तालाब के ग्राम पंचायत नागवामऊ में भगवान बुद्ध की कथा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान गांव के प्रधान प्रहलाद ने भगवान श्री राम पर टिप्पणी कर दी. ग्राम प्रधान द्वारा की गई इस टिप्पणी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद ग्राम पंचायत में आक्रोश फैल गया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 रामपुर देवराई के सदस्य विकास सिंह भीम ने ग्राम प्रधान प्रहलाद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 2 दिन पहले गांव नागवामऊ में भगवान बुद्ध की कथा का आयोजन किया गया था. जिसमे गांव के ग्राम प्रधान प्रहलाद द्वारा भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. इस मामले में रामपुर देवराई के एक सदस्य विकास सिंह भीम द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी. विकास सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. तहरीर के आधार पर बीकेटी पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रहलाद रावत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ग्राम प्रधान पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.