लखनऊ: शुक्रवार को लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी हुई है. सौरभ लधानी, विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के लखनऊ (lucknow) गोमती नगर स्थित ठिकानों, रिवर साइड मॉल पर छापेमारी जारी है.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आयकर विभाग की दिल्ली टीम ने लधानी ग्रुप के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. लधानी ग्रुप के प्रदेश में कोका कोला बाटलिंग के कई प्लांट के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम और लखनऊ में रियल एस्टेट का कारोबार है. आयकर विभाग की टीमों ने लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली व गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ में सौरभ लधानी और विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ही इंदिरा नगर व गोमती नगर में रियल इस्टेट और गोमतीनगर में रिवर साइड माल आदि पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली की आयकर की लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर सफेदाबाद में वृंदावन बाटलर्स में भी छानबीन में लगी है.
उन्नाव: जनपद के नवाबगंज के मखदुमपुर गांव में स्थित वृंदावन बटलर्स फैक्ट्री में इनकम टैक्स (Income Tax) की 20 सदस्य टीम ने छापेमारी की, जिससे फैक्ट्री कर्मियों में हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स के अधिकारी फैक्ट्री के अंदर अभी भी जांच पड़ताल कर रहे हैं.
नवाबगंज ब्लाक के गांव मखदुमपुर में स्थित वृंदावन बटलर्स जो किनले वाटर व कोका कोला के प्रोडक्ट बनाती है. जिस पर शुक्रवार सुबह दिल्ली से आई इनकम टैक्स की 20 सदस्यीय टीम ने फैक्ट्री में प्रवेश किया. सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स के अधिकारियों के द्वारा फैक्ट्री के कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए गए और कंप्यूटर, अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कोई जानकारी नहीं दी और जांच पूरी होने के बाद जानकारी देने की बात कही है. चर्चा है कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जांच पड़ताल में लगभग 200 करोड़ रुपये इनकम टैक्स की चोरी पाई है और जांच-पड़ताल अभी चल रही है.
बताया जाता है कि वृंदावन बटलर्स फैक्ट्री से प्रतिदिन लगभग 50 ट्रक किनले वाटर और कोका कोला के प्रोडक्ट सप्लाई किए जाते हैं. इस संदर्भ में जब फैक्ट्री के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके फोन स्विच ऑफ थे.
आगरा: दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह शहर के नामी कारोबारी गुलाब चंद लधानी के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी से कारोबारी गुलाब चंद लधानी के यहां हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि कार्रवाई अभी तक जारी है. जहां आगरा के अधिकारी भी कार्रवाई में पूरा सहयोग कर रहे हैं. मगर, कोई अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है.
दरअसल, दिल्ली से शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे दिल्ली से 30-40 गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम आगरा आई. आयकर विभाग की गाड़ियां से आई टीम ने लाजपत कुंज स्थित गुलाब चंद लधानी के आवास समेत कई ठिकानों पर छापा मारा.
गौरतलब है कि कारोबारी लाजपत कुंज कोका कोला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और बॉयलर है. कारोबारी गुलाब चंद लधानी का होटल और आइस क्रीम का बड़ा कारोबार भी है. इस कार्रवाई में आगरा के भी कुछ अधिकारियों को शामिल किया गया हैं. गुलाब चंद के बेटे सौरभ लधानी, विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स के गोमती नगर (लखनऊ) स्थित ठिकानों पर और रिवर साइड मॉल आदि पर छापेमारी चलने की सूचना है. सूत्रों की मानें आगरा के अलावा लखनऊ, उन्नाव, नॉयडा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में भी लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
इसे भी पढे़ं- आगरा में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 6 अस्पतालों के बेसमेंट सील