लखनऊ: साल 2020 को खत्म होने में अब 15 दिन ही बचे हैं. ऐसे में अब आयकर विभाग से लेकर ईडी तक अपनी-अपनी कार्रवाइयों में जुट गए हैं. राजधानी में सोमवार को चौक स्थित बड़े सर्राफा कारोबारी के चार ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है. अचानक हुई इस कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया. कई सर्राफा कारोबारी अपने शटर को गिराकर भाग निकले. आयकर विभाग की टीम सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद्र जैन के ठिकानों पर पहुंची और 2 घंटे तक अपना सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान बड़े पैमाने पर फोर्स भी साथ मौजूद थी. हालांकि, इस सर्च में सर्राफा कारोबारी के पास से क्या मिला इसकी कोई जानकारी आयकर विभाग ने नहीं दी.
सर्राफा कारोबारी के चार ठिकानों पर आयकर छापा
राजधानी के चौक स्थित सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के यहां सोमवार को आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. उनके चार अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 2 घंटों तक जारी रही. इस दौरान बड़े पैमाने पर दस्तावेज से लेकर लेन-देन के विवरण की जानकारी ली गई है. हालांकि इस दौरान हुई कार्रवाई में बरामदगी की कोई विस्तृत जानकारी आयकर विभाग की तरफ से नहीं दी गई है. सर्राफा कारोबारी पर हुई कार्रवाई के बारे में सर्राफा एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. राजकुमार वर्मा ने बताया कि आयकर टीम से बातचीत की गई है, लेकिन उन्होंने इस कार्रवाई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया.