ETV Bharat / state

दिल्ली में भाजपा संगठन की होगी अहम बैठक , नए प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर सोमवार शाम 6ः00 बजे दिल्ली में विशेष बैठक होगी. बैठक मेंं केंद्र के बड़े नेताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे.

etv bharat
भाजपा संगठन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर आज शाम को दिल्ली में विशेष बैठक होगी. बैठक में केंद्र के बड़े नेताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में संगठन और उत्तर प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में संभावित सुधारों को लेकर जो बातें की थीं, उन मुद्दों को भी बैठक में उठाया जा सकता है.

दिल्ली में शाम 6ः00 बजे होने वाली संगठन की अहम बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मंत्री बृजेश पाठक, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े कुछ अन्य नेता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं और वे वहां आज राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज लखनऊ पहुंचना था. लेकिन बदले हुए कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर से सीधे नई दिल्ली पहुंच गए.

पढ़ेंः CM ऑफिस के बाद यूपी गवर्नमेंट और सूचना विभाग का fact check ट्विटर एकाउंट हैक

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बैठक महत्वपूर्ण है. संगठन के अनेक नेता मंत्री बन चुके हैं. ऐसे में उनके लिए निर्धारित संगठन की भूमिकाओं को बदला जाना है. जिसमें सबसे ऊपर नाम प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का है, उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष चुनना है. इसके अलावा संगठन से जेपीएस राठौर और दयाशंकर मिश्र दयालु को भी मंत्री बनाया गया है. इस स्तर पर भी बदलाव की संभावना है. बैठक में इन सारे बदलावों को लेकर चर्चा की जाएगी. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिए गए अपने भाषण में कहा था कि नई सरकार बनने के बाद बेसहारा पशुओं को लेकर कोई बड़ा निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार लेगी. इस संबंध में भी इस बैठक में चर्चा करके सरकार के स्तर पर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर आज शाम को दिल्ली में विशेष बैठक होगी. बैठक में केंद्र के बड़े नेताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में संगठन और उत्तर प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में संभावित सुधारों को लेकर जो बातें की थीं, उन मुद्दों को भी बैठक में उठाया जा सकता है.

दिल्ली में शाम 6ः00 बजे होने वाली संगठन की अहम बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मंत्री बृजेश पाठक, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े कुछ अन्य नेता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं और वे वहां आज राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज लखनऊ पहुंचना था. लेकिन बदले हुए कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर से सीधे नई दिल्ली पहुंच गए.

पढ़ेंः CM ऑफिस के बाद यूपी गवर्नमेंट और सूचना विभाग का fact check ट्विटर एकाउंट हैक

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बैठक महत्वपूर्ण है. संगठन के अनेक नेता मंत्री बन चुके हैं. ऐसे में उनके लिए निर्धारित संगठन की भूमिकाओं को बदला जाना है. जिसमें सबसे ऊपर नाम प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का है, उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष चुनना है. इसके अलावा संगठन से जेपीएस राठौर और दयाशंकर मिश्र दयालु को भी मंत्री बनाया गया है. इस स्तर पर भी बदलाव की संभावना है. बैठक में इन सारे बदलावों को लेकर चर्चा की जाएगी. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिए गए अपने भाषण में कहा था कि नई सरकार बनने के बाद बेसहारा पशुओं को लेकर कोई बड़ा निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार लेगी. इस संबंध में भी इस बैठक में चर्चा करके सरकार के स्तर पर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.