ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाबत अयोध्या में अहम बैठक करेंगे राष्ट्रीय महामंत्री अनिल चुघ - कुंवर बासित अली

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के सहारे भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी समीकरण भी साधने की पूरी कोशिश कर रही है. यही कारण है कि अयोध्या में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की दस्तक बढ़ने लगी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय महामंत्री अनिल चुघ मंगलवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 4:39 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को अयोध्या में होगी. बैठक में श्री राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा होगी, जिसके लिए कुछ खास पदाधिकारी ही शामिल किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल चुघ इस संबंध में मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. उन्हीं के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जाएगी. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि अनिल चुघ इस संबंध में तैयारी बैठक लखनऊ में भी करेंगे. इसके बाद में अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

15 को क्राइस्ट चर्च कॉलेज में शुक्रिया मोदी भाई जान कार्यक्रम : मुस्लिम महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी के नजदीक लाने के लिए मोदी हमारा भाई है... नारे को लेकर शुक्रिया मोदी भाई जान... अभियान का आगाज 12 जनवरी की जगह 15 जनवरी से किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी इसके मुख्य अतिथि होंगे. क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज में आयोजन किया जाएगा. इसके बाद में सभी जिलों में सभाएं आयोजित की जाएंगी.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इन जनसभाओं का मुख्य नारा होगा 'ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है'. अब संकेत मोर्चा की ओर से इस अभियान को हरी झंडी दे दी गई है. निकट भविष्य में यह जनसभाएं शुरू होंगी. विधानसभा चुनाव 2022 में जो आंकड़े सामने आए थे उनमें यह कहा गया था कि करीब 8% मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी को भी वोट दिया था. माना गया था कि इनमें से अधिकांश में महिलाएं थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं को लेकर प्रसन्न थीं. तीन तलाक के खिलाफ निर्णय, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना और मुफ्त राशन से मुस्लिम महिलाओं का भी भला हुआ है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा नेता मानने लगी हैं.

कुंवर बासित अली के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मोदी मेरा भाई सपा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लगभग 1000 मुस्लिम महिलाओं को इकट्ठा किया जाएगा. यहां मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अल्पसंख्यकों के लिए किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी. उनसे अपील की जाएगी की लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें. ताकि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान के लिए और बेहतर काम करके उनको तरक्की की राह पर आगे ले जा सके. उन्होंने बताया कि अगले 10 से 15 दिन में यह सारी सभाएं आयोजित की जाएगी.





यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट मीटिंग : 25 एकड़ की भूमि पर बनेगा मंदिर म्यूजियम, हुए कई और महत्वपूर्ण फैसले

योगी कैबिनेट की मीटिंग, अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 700 करोड़ का प्रस्ताव पास

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को अयोध्या में होगी. बैठक में श्री राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा होगी, जिसके लिए कुछ खास पदाधिकारी ही शामिल किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल चुघ इस संबंध में मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. उन्हीं के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जाएगी. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि अनिल चुघ इस संबंध में तैयारी बैठक लखनऊ में भी करेंगे. इसके बाद में अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

15 को क्राइस्ट चर्च कॉलेज में शुक्रिया मोदी भाई जान कार्यक्रम : मुस्लिम महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी के नजदीक लाने के लिए मोदी हमारा भाई है... नारे को लेकर शुक्रिया मोदी भाई जान... अभियान का आगाज 12 जनवरी की जगह 15 जनवरी से किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी इसके मुख्य अतिथि होंगे. क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज में आयोजन किया जाएगा. इसके बाद में सभी जिलों में सभाएं आयोजित की जाएंगी.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इन जनसभाओं का मुख्य नारा होगा 'ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है'. अब संकेत मोर्चा की ओर से इस अभियान को हरी झंडी दे दी गई है. निकट भविष्य में यह जनसभाएं शुरू होंगी. विधानसभा चुनाव 2022 में जो आंकड़े सामने आए थे उनमें यह कहा गया था कि करीब 8% मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी को भी वोट दिया था. माना गया था कि इनमें से अधिकांश में महिलाएं थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं को लेकर प्रसन्न थीं. तीन तलाक के खिलाफ निर्णय, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना और मुफ्त राशन से मुस्लिम महिलाओं का भी भला हुआ है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा नेता मानने लगी हैं.

कुंवर बासित अली के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मोदी मेरा भाई सपा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लगभग 1000 मुस्लिम महिलाओं को इकट्ठा किया जाएगा. यहां मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अल्पसंख्यकों के लिए किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी. उनसे अपील की जाएगी की लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें. ताकि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान के लिए और बेहतर काम करके उनको तरक्की की राह पर आगे ले जा सके. उन्होंने बताया कि अगले 10 से 15 दिन में यह सारी सभाएं आयोजित की जाएगी.





यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट मीटिंग : 25 एकड़ की भूमि पर बनेगा मंदिर म्यूजियम, हुए कई और महत्वपूर्ण फैसले

योगी कैबिनेट की मीटिंग, अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 700 करोड़ का प्रस्ताव पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.