ETV Bharat / state

यूपी के रमित शर्मा व तरुण गाबा समेत 6 IPS केंद्र में IG के पद पर हुए इम्पेनल, इन पर नहीं लग सकी मुहर - 43 IPS अफसरों

केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत 43 IPS अफसरों को केंद्र में आईजी के पद (post of IG in 6 IPS centers) पर इम्पेनल (संबद्ध) किया है. जिसमें उत्तर प्रदेश के हाल ही में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बने रमित शर्मा व लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा समेत 6 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.

ो
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:18 PM IST

लखनऊ : केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत 43 IPS अफसरों को केंद्र में आईजी के पद (post of IG in 6 IPS centers) पर इम्पेनल (संबद्ध) किया है. जिसमें उत्तर प्रदेश के हाल ही में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बने रमित शर्मा व लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा समेत 6 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं 10 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी के पद पर इम्पेनल नहीं किया गया है.


यूपी के जिन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी के पद पर इम्पेनल किया गया है, उनमें से 1999 बैच व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, 2001 बैच के आईपीएस व लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा, 2003 बैच के आईपीएस व आगरा रेंज के आईजी नचिकेता झा, 2003 बैच के आईपीएस व केंद्र में तैनात के. सुनील इमैनुएल, 2000 बैच के आईपीएस व कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय व 1998 बैच की आईपीएस व यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आईजी पद्मजा चौहान शामिल हैं.


वहीं यूपी के जिन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी के पद पर इम्पेनल नहीं किया गया है, उनमें यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश, एडीजी एसआईटी विजय सिंह मीना, जसवीर सिंह, एडीजी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, अमित चन्द्रा आईजी पीएसी, आईजी वाराणसी रेंज के.सत्य नारायण, नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ नीलाब्जा चौधरी, आईजी सीबीसीआईडी मोदक राजेश डी राव व आईजी पीएसी आशुतोष कुमार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर शिकायतों का होगा समाधान, अफवाहों का खंडन करेगा लोक निर्माण विभाग

लखनऊ : केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत 43 IPS अफसरों को केंद्र में आईजी के पद (post of IG in 6 IPS centers) पर इम्पेनल (संबद्ध) किया है. जिसमें उत्तर प्रदेश के हाल ही में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बने रमित शर्मा व लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा समेत 6 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं 10 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी के पद पर इम्पेनल नहीं किया गया है.


यूपी के जिन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी के पद पर इम्पेनल किया गया है, उनमें से 1999 बैच व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, 2001 बैच के आईपीएस व लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा, 2003 बैच के आईपीएस व आगरा रेंज के आईजी नचिकेता झा, 2003 बैच के आईपीएस व केंद्र में तैनात के. सुनील इमैनुएल, 2000 बैच के आईपीएस व कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय व 1998 बैच की आईपीएस व यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आईजी पद्मजा चौहान शामिल हैं.


वहीं यूपी के जिन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी के पद पर इम्पेनल नहीं किया गया है, उनमें यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश, एडीजी एसआईटी विजय सिंह मीना, जसवीर सिंह, एडीजी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, अमित चन्द्रा आईजी पीएसी, आईजी वाराणसी रेंज के.सत्य नारायण, नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ नीलाब्जा चौधरी, आईजी सीबीसीआईडी मोदक राजेश डी राव व आईजी पीएसी आशुतोष कुमार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर शिकायतों का होगा समाधान, अफवाहों का खंडन करेगा लोक निर्माण विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.