लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अल्लू नगर डिगरियां लिंक रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मरम्मत कार्य कराया जा रहा था. जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि मरम्मत कार्य मानक के विपरीत हो रहा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाते हुए अधिकारियों और जनता तक पहुंचाया. इसके बाद 24 घंटे के अंदर खबर का असर देखने को मिला है. खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क मरम्मत कार्य को मानक के अनुरूप पूरा कराया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत की टीम का धन्यवाद किया.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पहले आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. तब पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई ने कहा था कि कोरोना के बाद सड़क ठीक कर दी जाएगी. 6 महीने बीत जाने के बाद सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू हुआ. मरम्मत कार्य के दौरान कटी हुई सड़क पर न ही ठीक से मिट्टी डाली गई और न ही गिट्टी. उसके बाद रोड की भी सफाई नहीं की गई. तमाम ऐसी चीजें देखी गईं, जो मानक के विपरीत थीं. इस बड़ी समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद आनन-फानन में सड़क का निर्माण कराया गया.