लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित देश लिबिया की यात्रा कर लौटे दो यात्रियों को इमीग्रेशन अधिकारियों ने शनिवार को चेकिंग के दौरान धर दबोचा. यात्रियों से पूछताछ करने के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने दोनों को सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है. सरोजनी नगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दोनों से पूछताछ कर रही है.
जानें पूरा मामला
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाई दुबई की विमान संख्या एफजेड 433 पहुंची. इसके यात्रियों की यात्रा प्रपत्र जांच के दौरान सुलतानपुर जिला के लंभुआ स्थित सेतापुर सराय निवासी अंकित और सूर्य नारायण के पासपोर्ट में लीबिया देश का वर्क परमिट वीजा लगा हुआ मिला. अधिकारियों के अनुसार भारतीय यात्रियों के लिए लीबिया देश की यात्रा प्रतिबंधित है. इसी कारण दोनों यात्रियों से पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों यात्री एक जुलाई 2019 को दिल्ली एयरपोर्ट से टूरिस्ट वीजा के अंतर्गत दुबई गए थे, जहां से उन्होंने 22 जुलाई 2019 को वर्क वीजा के आधार पर लीबिया देश में प्रवेश कर लिया और वहां 26 मई 2021 तक अवैध रूप से रहे थे. इसके बाद में 28 मई को भारत लौट आए, जबकि भारत सरकार द्वारा लीबिया देश की यात्रा भारतीय नागरिकों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसलिए दोनों यात्रियों को सरकार के नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें: हिजबुल मुजाहिदीन के दो 'ओवर ग्राउंड वर्कर्स' के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट
लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात इमीग्रेशन अधिकारियों की तहरीर पर सरोजिनी नगर थाने में दोनों यात्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सरोजनी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि इमीग्रेशन अधिकारियों की तहरीर पर प्रतिबंधित देश की यात्रा करने वाले दो यात्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.