लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. तपती धूप और तेज लू के कारण कई जगहों पर पारा 45 डिग्री के पार हो चुका है. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश के कई जिलों में हीट वेट चल रही हैं, इसी के कारण अलर्ट भी जारी किया गया है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लिए एक बार फिर फीडबैक कंडीशंस का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हीट वेव के आसार बने हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार
- आने वाले 2-3 दिनों के बाद धूल भरी आंधी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो सकती है बारिश.
- 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी यूपी में चल सकती है धूल भरी आंधी.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा पारा, अब तक का सबसे अधिक पारा झांसी में दर्ज किया गया.
- शनिवार को झांसी में दर्ज हुआ 46.6 डिग्री सेल्सियस का पारा.
- अगले कुछ दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो सकती है बारिश.
- वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चलेगी धूल भरी आंधी.
- मौसम विभाग के अलर्ट में थंडर स्टॉर्म और बारिश का अलर्ट हुआ जारी.
जानिए यूपी में आज अलग-अलग जिलों का तापमान (डिग्री सेल्सियस)
जिले का नाम न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
आगरा 28.0 45.0
प्रयागराज 29.0 44.0
अलीगढ़ 28.0 44.0
बहराइच 25.0 39.0
बांदा 31.0 48.0
बरेली 27.0 40.0
गोरखपुर 25.0 38.0
हरदोई 26.0 41.0
कानपुर 27.0 42.0
लखनऊ 27.0 40.0
मेरठ 26.0 40.0
मुरादाबाद 27.0 41.0
शाहजहांपुर 27.0 40.0
वाराणसी 28.0 43.0