लखनऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा ने सामाजिक आवश्यकताओं के तहत कोरोना महामारी में पिछले वर्ष की तरह आम जनता के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण को लेकर फोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं.
एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्पलाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है. साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दिया जाएगा. इस हेल्पलाइन में चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-व्यस्त इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मर हो सकते हैं रिस्की, देखें रिपोर्ट
चिकित्सकों के नाम एवं फोन नंबर भी जारी किए गए हैं.
- डॉ. जेके बंसल , ऑपथलमॉलजिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ)- 9839011181
- डॉ. रहबर अंसारी ईएनटी विशेषज्ञ- 9839096242
- डॉ. आलोक गुप्ता, ह्रुमेटोलॉजिस्ट- 9450396006
- डॉ. हरिओम गुप्ता, सर्जरी- 9452238261
- डॉ. शाश्वत सक्सेना, साइकेट्रिक- 6394992633
- डॉ. प्रियदर्शी श्रीवास्तव- 9703533694
- डॉ. शिल्पी चौहान, ओबीएस व महिला रोग विशेषज्ञ-8172851955
- डॉ. जुनैद अहमद, गैस्टोइंट्रोलॉजी-7835056104
- डॉ. अवध कपूर, फिजिशियन,-7388824477
- डॉ. सानिया रौफ, सामान्य चिकित्सा-8874385312