लखनऊ : लखनऊ के सबसे व्यस्ततम इलाके लाटूश रोड पर बनी अवैध दुकानें तोड़ी जाएंगी. इन दुकानों को नालियों के ऊपर बनाया गया था. लोग बकायदा इसका किराया वसूल रहे थे. बीते दिनों महापौर सयुंक्ता भाटिया के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ था. महापौर ने सात दिनों का नोटिस देकर इन्हें तोड़ने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, बीते दिनों महापौर संयुक्ता भाटिया यहां निरीक्षण को पहुंची थी. तब यहां गदंगी मिलने पर सुपरवाइजर अकरम का सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया था. साथ ही नाला सफाई को लेकर उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए थे. कहा था कि नाला सफाई में लापरवाही मिलने पर सम्बंधित इंजीनियर अथवा अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई कर्मचारियों को सीवर में न उतारा जाए.
महापौर ने इस दौरान लाटूश रोड का भी निरीक्षण किया था. वहां अवैध दुकानें देखकर उन्होंने मातहतों को इन्हें ढहाने के निर्देश दिए थे. कहा था कि नाले के ऊपर बनी इन अवैध दुकानों को सात दिनों का नोटिस देकर गिरा दिया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप