लखनऊ: जिले की मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह को गांव कमलाबाद बढोली से दबोचा है. बताया गया है कि कमलाबाद बढोली के एक मकान में दो व्यक्तियों ने (जो लखनऊ से बाहर के रहने वाले हैं) पहले एक मकान को किराए पर लिया. उसके बाद से उस मकान में कट्टा बनाने लगे. इस बात की जानकारी मुखबिर के जरिए पुलिस तक पहुंची.
पंचायत चुनाव था लक्ष्य
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी अवैध रूप से तमंचा बनाने का कारोबार कर रहे थे. बताया गया है आरोपी पंचायत चुनाव के लिए अवैध रूप से असलहा बनाने का काम कर रहे थे. अब पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों द्वारा अब तक यह लोग कितने तमंचे लोगों को बेचे हैं और कहां-कहां इनकी खरीदारी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः अधिवक्ता के साथ न्यायालय में मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
ये बोली पुलिस
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की मानें तो मडियांव पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन 315 बोर के तमंचे बरामद किए हैं. वहीं दो देसी तमंचे (12 बोर), तीन जिंदा कारतूस 303 बोर के, दो जिंदा कारतूस 12 बोर के, दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं. तमंचा बनाने के लिए असलहा बनाने की भट्टी, छेनी और लोहे के कई सामान भी मिले हैं. लखनऊ पुलिस ने दावा किया है जिस तरह से यह आरोपी तमंचा बनाने का काम कर रहे थे उससे आने वाले समय में लखनऊ में बड़ी तबाही मचाने के लिए यह लोग काफी सक्रिय थे. जिनका भंडाफोड़ किया गया है.