ETV Bharat / state

लखनऊ में पार्कों की हरियाली पर हो रहा अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई पार्कों में आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन अवैध कब्जा व अतिक्रमण के मामले सामने आते रहते हैं, जो पार्कों की हरियाली को खत्म कर रहे हैं. प्रशासन की चुप्पी के चलते सरकार की योजनाओं पर पलीता लग रहा है.

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:08 PM IST

etv bharat
पार्कों में अवैध कब्जे व अतिक्रमण.

लखनऊ: राजधानी को हरा भरा करने और पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राजधानी में करीब 1800 पार्कों की व्यवस्था की गई है. इन पार्कों में तमाम ऐसे पार्क हैं, जहां पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा हो चुका है. तमाम ऐसे अधिकारी हैं, जिनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पार्क में ही आवास बना दिए गए हैं. वहीं कई ऐसे अवैध निर्माण हैं, जो पार्कों की हरियाली को तहस-नहस कर रहे हैं. नगर निगम के आला अधिकारी दावा तो करते हैं कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण शिकायतें मिलती हैं, तो कार्रवाई की जाती है, लेकिन फिलहाल ये सब दिखावा ही नजर आ रहा है.

अपर नगर आयुक्त ने दी जानकारी
अपर नगर आयुक्त लखनऊ अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बीच-बीच में जो शिकायतें हमें प्राप्त होती हैं, उनमें कुछ अस्थाई और कुछ स्थाई प्रकार से अतिक्रमण की शिकायतें होती हैं, तो हम तत्काल उस पर कार्रवाई करते हुए उसे हटवा देते हैं. कहीं कोई वाहन खड़ा करता है या कहीं कुछ सामान डालकर अतिक्रमण करता है, तो भी हम लोग तत्काल उसे खाली करा देते हैं. कुछ स्थाई प्रकार के निर्माण होते हैं, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है.

पार्कों में अवैध कब्जे व अतिक्रमण.

उन्होंने बताया कि अभी वृंदावन योजना के एक पार्क में घेरकर एक मंदिर का निर्माण किया गया था. उसको हम लोगों ने नोटिस देकर हटवाने का काम किया. इसी प्रकार एक और शिकायत मिली थी कि वहां पार्क में दरवाजा खोल लिया गया था और उसे घर से मिला लिया गया था. हमने नोटिस देकर वहां से उसे हटवाने का काम किया, जितनी भी शिकायतें प्राप्त होती हैं, उसकी प्राथमिकता देखते हुए उस पर कार्रवाई की जाती है.

पार्क और ओपन जिम
राजधानी में जहां एक तरफ तमाम पार्कों में अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायतें आती रहती हैं. वहीं कई ऐसे भी पार्क भी हैं, जो पर्यावरण को बेहतर करने के उद्देश्य से पेड़ पौधे और हरियाली से भरपूर हैं. यही नहीं कई पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है, जिससे पार्क में आने वाले लोग अपने शरीर को फिट रख सकें.

विभाग में करें शिकायत
वहीं इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगर कहीं पर भी किसी पार्क में अवैध निर्माण या अवैध कब्जा हो रहा है, तो तत्काल उसकी शिकायत नगर निगम मुख्यालय पर दी जानी चाहिए, जिससे उसे संज्ञान में लिया जा सके. विभाग जांच करवाकर उसे हटवाने की कार्रवाई करेगा. अतिक्रमण व अवैध कब्जे के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी में तमाम ऐसे पार्क हैं, जहां पर अभी भी अतिक्रमण व अवैध कब्जा नजर आ रहा है. देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम प्रशासन के अधिकारी किस प्रकार से इस पर कार्रवाई करते हैं.

लखनऊ: राजधानी को हरा भरा करने और पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राजधानी में करीब 1800 पार्कों की व्यवस्था की गई है. इन पार्कों में तमाम ऐसे पार्क हैं, जहां पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा हो चुका है. तमाम ऐसे अधिकारी हैं, जिनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पार्क में ही आवास बना दिए गए हैं. वहीं कई ऐसे अवैध निर्माण हैं, जो पार्कों की हरियाली को तहस-नहस कर रहे हैं. नगर निगम के आला अधिकारी दावा तो करते हैं कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण शिकायतें मिलती हैं, तो कार्रवाई की जाती है, लेकिन फिलहाल ये सब दिखावा ही नजर आ रहा है.

अपर नगर आयुक्त ने दी जानकारी
अपर नगर आयुक्त लखनऊ अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बीच-बीच में जो शिकायतें हमें प्राप्त होती हैं, उनमें कुछ अस्थाई और कुछ स्थाई प्रकार से अतिक्रमण की शिकायतें होती हैं, तो हम तत्काल उस पर कार्रवाई करते हुए उसे हटवा देते हैं. कहीं कोई वाहन खड़ा करता है या कहीं कुछ सामान डालकर अतिक्रमण करता है, तो भी हम लोग तत्काल उसे खाली करा देते हैं. कुछ स्थाई प्रकार के निर्माण होते हैं, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है.

पार्कों में अवैध कब्जे व अतिक्रमण.

उन्होंने बताया कि अभी वृंदावन योजना के एक पार्क में घेरकर एक मंदिर का निर्माण किया गया था. उसको हम लोगों ने नोटिस देकर हटवाने का काम किया. इसी प्रकार एक और शिकायत मिली थी कि वहां पार्क में दरवाजा खोल लिया गया था और उसे घर से मिला लिया गया था. हमने नोटिस देकर वहां से उसे हटवाने का काम किया, जितनी भी शिकायतें प्राप्त होती हैं, उसकी प्राथमिकता देखते हुए उस पर कार्रवाई की जाती है.

पार्क और ओपन जिम
राजधानी में जहां एक तरफ तमाम पार्कों में अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायतें आती रहती हैं. वहीं कई ऐसे भी पार्क भी हैं, जो पर्यावरण को बेहतर करने के उद्देश्य से पेड़ पौधे और हरियाली से भरपूर हैं. यही नहीं कई पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है, जिससे पार्क में आने वाले लोग अपने शरीर को फिट रख सकें.

विभाग में करें शिकायत
वहीं इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगर कहीं पर भी किसी पार्क में अवैध निर्माण या अवैध कब्जा हो रहा है, तो तत्काल उसकी शिकायत नगर निगम मुख्यालय पर दी जानी चाहिए, जिससे उसे संज्ञान में लिया जा सके. विभाग जांच करवाकर उसे हटवाने की कार्रवाई करेगा. अतिक्रमण व अवैध कब्जे के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी में तमाम ऐसे पार्क हैं, जहां पर अभी भी अतिक्रमण व अवैध कब्जा नजर आ रहा है. देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम प्रशासन के अधिकारी किस प्रकार से इस पर कार्रवाई करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.