ETV Bharat / state

लखनऊ : गोमती नदी के किनारे हो रहा मिट्टी का अवैध खनन - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

यूपी के लखनऊ में बीकेटी तहसील क्षेत्र में आउटर रिंग रोड की आड में मिट्टी का अवैध खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है. आलम यह है कि खनन माफिया गोमती नदी के किनारे तक को नहीं छोंड़ रहे हैं. नदी के किनारे हो रहे खनन की शिकायत के बावजूद कोई कारवाई नहीं हो रही है.

etv bharat
अवैध खनन.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी तहसील क्षेत्र में आउटर रिंग रोड की आड में मिट्टी का अवैध खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है. आलम यह है कि खनन माफिया गोमती नदी के किनारे तक को नहीं छोंड़ रहे हैं. नदी के किनारे हो रहे खनन की शिकायत के बावजूद कोई कारवाई नहीं हो रही है. भाजपा नेता एवं अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई.

बीकेटी तहसील क्षेत्र के बौरूमऊ के मजरा लोधमऊ में गोमती नदी के किनारे दिन-रात बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है. मामला लोधमऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र की बौरूमऊ ग्राम पंचायत का मजरा है. यहां पर खनन माफिया लगातार गोमती नदी को जेसीबी मशीन से खोदकर पर्यावरण को चोट दे रहे हैं. बीकेटी तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कारवाई के लिये भाजपा के सह संयोजक विजय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष से मामले की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि गोमती नदी के किनारे खनन माफिया अवैध खनन कराकर पर्यवरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया बिना स्थानीय प्रशासन की संलिप्तता के इस तरह से अवैध कार्य नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों ट्रक मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा है. उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है.

बीकेटी थाना क्षेत्र के टिकरी, सोनवा, भेंसी, सिंहपुर, सरसवां समेत कई स्थानों पर आउटर रिंग रोड के नाम पर अवैध खनन का खेल चल रहा है. भाजपा नेता के पत्र को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर प्रभारी खनन अधिकारी ने नदी के किनारे हो रहे मिट्टी के खनन की बीकेटी के एसडीएम को जांच के निर्देश दिये हैं. साथ ही तीन दिवस में इस मामले की रिपोर्ट भी तलब की है. बीकेटी के एसडीएम डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जायेगी.

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी तहसील क्षेत्र में आउटर रिंग रोड की आड में मिट्टी का अवैध खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है. आलम यह है कि खनन माफिया गोमती नदी के किनारे तक को नहीं छोंड़ रहे हैं. नदी के किनारे हो रहे खनन की शिकायत के बावजूद कोई कारवाई नहीं हो रही है. भाजपा नेता एवं अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई.

बीकेटी तहसील क्षेत्र के बौरूमऊ के मजरा लोधमऊ में गोमती नदी के किनारे दिन-रात बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है. मामला लोधमऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र की बौरूमऊ ग्राम पंचायत का मजरा है. यहां पर खनन माफिया लगातार गोमती नदी को जेसीबी मशीन से खोदकर पर्यावरण को चोट दे रहे हैं. बीकेटी तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कारवाई के लिये भाजपा के सह संयोजक विजय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष से मामले की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि गोमती नदी के किनारे खनन माफिया अवैध खनन कराकर पर्यवरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया बिना स्थानीय प्रशासन की संलिप्तता के इस तरह से अवैध कार्य नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों ट्रक मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा है. उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है.

बीकेटी थाना क्षेत्र के टिकरी, सोनवा, भेंसी, सिंहपुर, सरसवां समेत कई स्थानों पर आउटर रिंग रोड के नाम पर अवैध खनन का खेल चल रहा है. भाजपा नेता के पत्र को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर प्रभारी खनन अधिकारी ने नदी के किनारे हो रहे मिट्टी के खनन की बीकेटी के एसडीएम को जांच के निर्देश दिये हैं. साथ ही तीन दिवस में इस मामले की रिपोर्ट भी तलब की है. बीकेटी के एसडीएम डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.