लखनऊ: राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस ने वांछित आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी राहुल गुजरात में नकली शराब बनाने का काम करता था. राहुल किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से लखनऊ आया था.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ गुजरात पुलिस ने कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. गुजरात पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन अपराधी गुजरात पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलते हुए लखनऊ भाग निकला. इस बात की जानकारी होते ही गुजरात पुलिस लखनऊ पहुंची और स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को बालागंज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह आरोपी राहुल सिंह को राजधानी के बालागंज चौराहे के पास शादी समारोह से गिरफ्तार किया गया है. गुजरात पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर गुजरात के लिए रवाना हुई.
किसे कहते हैं ट्रांजिट रिमांड
पुलिस किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करती है, तो उसे गिरफ्तारी के समय से 24 घंटे के अन्दर अदालत में पेश करती है. यह प्रावधान सीआरपीसी की धारा 57 और धारा 76 में है. लेकिन जब ऐसी परिस्थितियां होती हैं कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को किसी दूसरे प्रदेश या जिले में ले जाना है, जहां आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाली कोर्ट में पेश करना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में पुलिस उस गिरफ्तार व्यक्ति को जिस जिले में गिरफ्तार किया है, वहां की नजदीकी अदालत में पेश किया जाता है जिसके बाद कोर्ट आरोपी को रिमांड पर पुलिस की हिरासत में भेज देती है. इसी रिमांड को ही 'ट्रांजिट रिमांड' कहते हैं.