लखनऊ: रिफाह-ए-आम क्लब योजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया. इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद एलडीए के सहायक अभियंता केपी गुप्ता ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, एलडीए की रिफाह-ए-आम क्लब गोलागंज की करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. वहीं, सपा नेता व पूर्व सांसद दाऊद अहमद के 32 गुर्गों के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि इस अवैध रूप से कब्जाए जमीन पर शादी समारोह के आयोजन के साथ ही बाजार भी लगाए जा रहे हैं और यहां किराए पर दुकानें भी उठाई गई हैं.
हालांकि, मामले के प्रकाश में आने के बाद जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने नोटिस जारी करते हुए जमीन को कब्जामुक्त करने निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से भी बड़ी कार्रवाई की गई है. लंबे समय से दाऊद के गुर्गे यहां अवैध कब्जा किए हुए थे. बाकायदा सुनियोजित तरीके से कब्जाए जमीन पर करोड़ों रुपये का कारोबार किया जा रहा था. एलडीए की ओर से वजीरगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक रिवर बैंक कॉलोनी स्थित खसरा नंबर 147 नजूल की जमीन है. इसे रिफाह-ए-आम क्लब योजना के लिए आरक्षित किया गया था, लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया और दुकान व अन्य व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. कई बार नोटिस के बाद भी खाली नहीं करने पर सहायक अभियंता ने 32 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें - मेरठ जोन के IG ने किया ग़ाज़ियाबाद का दौरा, DIG एलआर कुमार जल्द संभालेंगे कमान
LDA बना रहा नया ले-आउट: आगे बताया गया कि भूमाफिया के कब्जे से खाली हुई जमीन का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए नया ले आउट भी बनवाए जा रहे हैं. इसमें ग्रुप हाउसिंग से लेकर व्यावसायिक उपयोग के भूखंड भी होंगे. कुछ भूखंड यहां आवासीय उपयोग के भी रखे जा सकते हैं. जमीन खाली कराने के साथ ही इस ले आउट को भी एलडीए अंतिम रूप जल्दी ही देगा. अब अगला कदम अवैध निर्माण तोड़कर खाली कराना होगा. कुछ जमीनों पर झुग्गियां बन गई हैं. इनको भी एलडीए हटवाएगा.
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा: वजीरगंज थाने में जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें मुख्य रूप से इन लोगों के नाम हैं. मोबिन, इदरीश, मो. हारून व नसिरूद्दीन, मसेउद्दीन, हैदर, मो. आसिम, महताब, मो. वासिद, वजीर अहमद, प्रहलाद शर्मा, मो. सलीम, मो. जमील, पारस, महमूद आलम, नासिर खां, इकबाल अहमद, चांद, आबिदा बेगम, हर्षित चौरसिया, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, मो. सउद, मो. रफीक, नईम मौलाना, शोएब, चांद, मो. उस्मान, अशोक कुमार गुप्ता, मो. मोईनुद्दीन, मो. अय्युब फर्नीचर, दाउद, सलमान, मो. नूर.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप