ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - डीसीपी पूर्वी सैयद काशिम आब्दी

राजधानी की पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चला रहे है. इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. वह बहुत पहले से ही अवैध तमंचा बनाने का काम करता था.

etv bharat
अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 11:00 PM IST

लखनऊ: चिनहट पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान अमराई गांव रोड के पास बजरंग बली और शनी देव मन्दिर के समीप गुप्ता निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के पीछे एकान्त में बने एक कोठरी में अवैध असलहा बनाने की जानकारी मिली. इसी बीच पुलिस टीम ने ग्राम नौबस्ता कला थाना चिनहट लखनऊ से अवैध तमंचा बनाने वाले एक पेशेवर आरोपी राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. इसके कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 4 कारतूस 315 बोर और तमंचा बनाने वाले उपकरण और विभिन्न प्रकार की सामग्री के साथ 500 रुपये नकद बरामद किया.

इसे भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद: दिवाली से पहले शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 21 असलहा समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

राजेश ने बताया गया कि वह ग्राम पोखरा महाराजगंज थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी का रहने वाला है. वह बहुत पहले से ही अवैध तमंचा बनाने का काम करता है. उसको जनपद बाराबंकी और जनपद रायबरेली पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने के अपराध में गिरफ्तार किया था. तभी से वह तमंचा बानाने वाले उपकरण के साथ लोगों के मांग पर सम्बन्धित स्थानों पर जा-जा कर वहीं, सम्बन्धित क्षेत्रों से उपयोग में लायी जाने वाली चीजों को इकट्ठा कर लुक-छिप कर एकान्त और निर्जन स्थानों पर रात्रि में अवैध तमंचा 315 बोर और 12 बोर का निर्माण करता है. 13 फरवरी की रात में भी नौबस्ता अमराई गांव के बगल एक निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के पीछे जंगल के किनारे बनी एक खाली कोठरी में कुछ अपने ग्राहकों के लिए तमंचे का निर्माण कर रहा था. इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से सामान बरामद किया.

वहीं, एडीसीपी पूर्वी सैयद काशिम आब्दी ने बताया कि राजेश विश्कर्मा उर्फ सिल्ले को गिरफ्तार किया गया है. इसके द्वारा अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं लोहा पिघलाने वाली भट्टी और अन्य सामान भी बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: चिनहट पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान अमराई गांव रोड के पास बजरंग बली और शनी देव मन्दिर के समीप गुप्ता निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के पीछे एकान्त में बने एक कोठरी में अवैध असलहा बनाने की जानकारी मिली. इसी बीच पुलिस टीम ने ग्राम नौबस्ता कला थाना चिनहट लखनऊ से अवैध तमंचा बनाने वाले एक पेशेवर आरोपी राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. इसके कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 4 कारतूस 315 बोर और तमंचा बनाने वाले उपकरण और विभिन्न प्रकार की सामग्री के साथ 500 रुपये नकद बरामद किया.

इसे भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद: दिवाली से पहले शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 21 असलहा समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

राजेश ने बताया गया कि वह ग्राम पोखरा महाराजगंज थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी का रहने वाला है. वह बहुत पहले से ही अवैध तमंचा बनाने का काम करता है. उसको जनपद बाराबंकी और जनपद रायबरेली पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने के अपराध में गिरफ्तार किया था. तभी से वह तमंचा बानाने वाले उपकरण के साथ लोगों के मांग पर सम्बन्धित स्थानों पर जा-जा कर वहीं, सम्बन्धित क्षेत्रों से उपयोग में लायी जाने वाली चीजों को इकट्ठा कर लुक-छिप कर एकान्त और निर्जन स्थानों पर रात्रि में अवैध तमंचा 315 बोर और 12 बोर का निर्माण करता है. 13 फरवरी की रात में भी नौबस्ता अमराई गांव के बगल एक निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के पीछे जंगल के किनारे बनी एक खाली कोठरी में कुछ अपने ग्राहकों के लिए तमंचे का निर्माण कर रहा था. इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से सामान बरामद किया.

वहीं, एडीसीपी पूर्वी सैयद काशिम आब्दी ने बताया कि राजेश विश्कर्मा उर्फ सिल्ले को गिरफ्तार किया गया है. इसके द्वारा अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं लोहा पिघलाने वाली भट्टी और अन्य सामान भी बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.