ETV Bharat / state

आईआईएम लखनऊ ने जारी किया कैट 2024 का परिणाम, लखनऊ के शोभित समेत यूपी के 14 मेधावियों ने रोशन किया नाम

कैट परीक्षा में राजधानी यूपी के मेधावियों ने परचन लहराया है. प्रदेशभर में 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. लखनऊ के शोभित नंदन ने 99.99 परसेंटाइल हासिल करके राजधाना का मान बढ़ाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 11:53 AM IST

लखनऊ : भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम लखनऊ ने गुरुवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2024 का परिणाम जारी कर दिया. इस वर्ष टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 26 नवंबर को किया गया था. प्रदेशभर में 14 अभ्यर्थी ऐसे रहे जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो शोभित नंदन ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त करके राजधानी का मान बढ़ाया है. इस साल टॉप 72 में सिर्फ एक ही छात्रा शामिल है. जबकि 100 परसेंटाइल लाने वालों में 14 छात्रों में से 11 इंजीनियरिंग के और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. आईआईएम लखनऊ ने बताया कि इस साल 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पूरे देश भर में 29 है. इसमें से 28 छात्र और एक छात्र है. 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों में 22 इंजीनियरिंग और 7 नॉन इंजीनियरिंग के छात्र हैं. 99.98 परसेंटाइल में 29 अभ्यर्थी शामिल हैं, यह सभी छात्र हैं. इसी तरह 99.98 परसेंटाइल हासिल करने वालों में 20 इंजीनियरिंग और न नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड का छात्र है.

CAT-2024 के मेधावी.
CAT-2024 के मेधावी.

शोभित की सफलता का थंबरूल : कैट परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले आशियाना निवासी शोभित नंदन त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट में तीसरी बार शामिल हुए. शोभित सिविल इंजीनियर से ग्रेजुएट हैं. इससे पहले जो दो अटेम्प्ट में सबसे अधिक 97.5 परसेंटाइल स्कोर किया था. इस परसेंटाइल के आधार पर उन्हें देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में एडमिशन नहीं मिल सकता था. इसी को ध्यान में रखकर लगातार तैयारी की और 99 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था. शोभित का कहना है कि कैट जैसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का एक ही थंब रूल है कि आप अपने मॉक टेस्ट को लगातार देते रहिए. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से मार्केटिंग में एमबीए करना है. उसके बाद अपना स्टार्टअप शुरू करना है.

नियमित पढ़ाई और मॉक टेस्ट से तैयारी हुई मजबूत : आशियाना रुचिखंड निवासी सिद्धार्थ पांडे ने कैट परिणाम में 98.56 परसेंटाइल हासिल की है. सिद्धार्थ ने बताया कि बीटेक के बाद एक निजी कंपनी में जॉब कर रहे थे. कैट की तैयारी के लिए जॉब छोड़ दी, मेहनत किया और आज रिजल्ट सामने है. सिद्धार्थ के अनुसार नियमित पढ़ाई और मार्क टेस्ट की वजह से उनकी तैयारी मजबूत हुई. अब आगे चलकर खुद का बिजनेस करने का सपना है. हमारी प्राथमिकता है कि किसी अच्छे संस्थान में दाखिला मिल जाए. एमबीए के बाद बिजनेस करने की इच्छा है.

बिजनेस की बारीकियां सीखना लक्ष्य : लखनऊ के न्यू हैदराबाद के रहने वाले ध्रुव को कैट रिजल्ट में 98.82 परसेंटाइल मिला है. ध्रुव ने बीएससी की डिग्री हासिल की है. अब एमबीए मार्केटिंग का कोर्स करने का इरादा है. इसलिए किसी बेहतर संस्थान में दाखिला मिलने का इंतजार है. ध्रुव ने बताया कि आईआईएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का बिजनेस स्टार्ट करना सपना है. इसके लिए वह पढ़ाई के साथी बिजनेस की बारीकियों को सीखने पर भी फोकस करेंगे.

पिता और बहन की प्रेरणास्रोत से पायी सफलता : कैट में 98.19 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले जतिन त्रिपाठी ने बताया कि पिता और बहन ही इस उपलब्धि के प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने झांसी से 10वीं मार्डन स्कूल और 12वीं जय एकेडमी से पास किया. इसके बाद आईईटी लखनऊ से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. इस बार अंतिम वर्ष है. ऑटोमेशन के साथ मैनजमेंट का बेहतर अवसर है. इससे स्वयं के विकास के साथ देश के विकास में सहयोग दे सकते हैं. यह चार से छह घंटे पढ़ाई करते थे, इनके पिता जेएम त्रिपाठी रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर है और मां नीलम त्रिपाठी गृहिणी हैं. बड़ी बहन आईआईटी दिल्ली से पीजी करने के बाद लखनऊ मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर हैं.

पत्रकारिता से बना आईआईएम में जाने का लक्ष्य : कैट में 97.28 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले आदित्य गोविन्द राव ने बताया कि लामार्टिनियर कालेज से स्कूलिंग पूरी की है. इसके बाद क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बंगलुरु से इसी वर्ष मई में पत्रकारिता में जर्नलिज्म आनर्स पूरा किया. इस दौरान कैंपस प्लेसमेंट के जरिये उनका न्यूज एजेंसी रायटर्स में बतौर संवाददाता चयन हुआ और वहां पर वह एशिया टीम में बिजनेस न्यूज को कवर करते हैं. इस सम्बन्ध में उनकी कई काॅरपोरेटर्स और कंपनी के उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत हुई तो उनका रुझान आईआईएम से एमबीए करने का हुआ, फिर इसकी तैयारी की. कैट की परीक्षा में सफलता मिली. गोविंद के पिता अखिलेश कुमार गोविन्द राव और मां वंदना सिंह पेस्ट कंट्रोल का स्वयं का काम करते हैं.


यह भी पढ़ें : कैट 2022 का परिणाम जारी, राजधानी के मेधावियों ने लहराया परचम

CAT में सफलता के लिए लॉजिकल रीजनिंग का रोल अहम, एक्सपर्ट से जानिए किस चीज पर करना होगा अधिक फोकस

लखनऊ : भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम लखनऊ ने गुरुवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2024 का परिणाम जारी कर दिया. इस वर्ष टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 26 नवंबर को किया गया था. प्रदेशभर में 14 अभ्यर्थी ऐसे रहे जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो शोभित नंदन ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त करके राजधानी का मान बढ़ाया है. इस साल टॉप 72 में सिर्फ एक ही छात्रा शामिल है. जबकि 100 परसेंटाइल लाने वालों में 14 छात्रों में से 11 इंजीनियरिंग के और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. आईआईएम लखनऊ ने बताया कि इस साल 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पूरे देश भर में 29 है. इसमें से 28 छात्र और एक छात्र है. 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों में 22 इंजीनियरिंग और 7 नॉन इंजीनियरिंग के छात्र हैं. 99.98 परसेंटाइल में 29 अभ्यर्थी शामिल हैं, यह सभी छात्र हैं. इसी तरह 99.98 परसेंटाइल हासिल करने वालों में 20 इंजीनियरिंग और न नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड का छात्र है.

CAT-2024 के मेधावी.
CAT-2024 के मेधावी.

शोभित की सफलता का थंबरूल : कैट परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले आशियाना निवासी शोभित नंदन त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट में तीसरी बार शामिल हुए. शोभित सिविल इंजीनियर से ग्रेजुएट हैं. इससे पहले जो दो अटेम्प्ट में सबसे अधिक 97.5 परसेंटाइल स्कोर किया था. इस परसेंटाइल के आधार पर उन्हें देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में एडमिशन नहीं मिल सकता था. इसी को ध्यान में रखकर लगातार तैयारी की और 99 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था. शोभित का कहना है कि कैट जैसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का एक ही थंब रूल है कि आप अपने मॉक टेस्ट को लगातार देते रहिए. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से मार्केटिंग में एमबीए करना है. उसके बाद अपना स्टार्टअप शुरू करना है.

नियमित पढ़ाई और मॉक टेस्ट से तैयारी हुई मजबूत : आशियाना रुचिखंड निवासी सिद्धार्थ पांडे ने कैट परिणाम में 98.56 परसेंटाइल हासिल की है. सिद्धार्थ ने बताया कि बीटेक के बाद एक निजी कंपनी में जॉब कर रहे थे. कैट की तैयारी के लिए जॉब छोड़ दी, मेहनत किया और आज रिजल्ट सामने है. सिद्धार्थ के अनुसार नियमित पढ़ाई और मार्क टेस्ट की वजह से उनकी तैयारी मजबूत हुई. अब आगे चलकर खुद का बिजनेस करने का सपना है. हमारी प्राथमिकता है कि किसी अच्छे संस्थान में दाखिला मिल जाए. एमबीए के बाद बिजनेस करने की इच्छा है.

बिजनेस की बारीकियां सीखना लक्ष्य : लखनऊ के न्यू हैदराबाद के रहने वाले ध्रुव को कैट रिजल्ट में 98.82 परसेंटाइल मिला है. ध्रुव ने बीएससी की डिग्री हासिल की है. अब एमबीए मार्केटिंग का कोर्स करने का इरादा है. इसलिए किसी बेहतर संस्थान में दाखिला मिलने का इंतजार है. ध्रुव ने बताया कि आईआईएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का बिजनेस स्टार्ट करना सपना है. इसके लिए वह पढ़ाई के साथी बिजनेस की बारीकियों को सीखने पर भी फोकस करेंगे.

पिता और बहन की प्रेरणास्रोत से पायी सफलता : कैट में 98.19 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले जतिन त्रिपाठी ने बताया कि पिता और बहन ही इस उपलब्धि के प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने झांसी से 10वीं मार्डन स्कूल और 12वीं जय एकेडमी से पास किया. इसके बाद आईईटी लखनऊ से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. इस बार अंतिम वर्ष है. ऑटोमेशन के साथ मैनजमेंट का बेहतर अवसर है. इससे स्वयं के विकास के साथ देश के विकास में सहयोग दे सकते हैं. यह चार से छह घंटे पढ़ाई करते थे, इनके पिता जेएम त्रिपाठी रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर है और मां नीलम त्रिपाठी गृहिणी हैं. बड़ी बहन आईआईटी दिल्ली से पीजी करने के बाद लखनऊ मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर हैं.

पत्रकारिता से बना आईआईएम में जाने का लक्ष्य : कैट में 97.28 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले आदित्य गोविन्द राव ने बताया कि लामार्टिनियर कालेज से स्कूलिंग पूरी की है. इसके बाद क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बंगलुरु से इसी वर्ष मई में पत्रकारिता में जर्नलिज्म आनर्स पूरा किया. इस दौरान कैंपस प्लेसमेंट के जरिये उनका न्यूज एजेंसी रायटर्स में बतौर संवाददाता चयन हुआ और वहां पर वह एशिया टीम में बिजनेस न्यूज को कवर करते हैं. इस सम्बन्ध में उनकी कई काॅरपोरेटर्स और कंपनी के उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत हुई तो उनका रुझान आईआईएम से एमबीए करने का हुआ, फिर इसकी तैयारी की. कैट की परीक्षा में सफलता मिली. गोविंद के पिता अखिलेश कुमार गोविन्द राव और मां वंदना सिंह पेस्ट कंट्रोल का स्वयं का काम करते हैं.


यह भी पढ़ें : कैट 2022 का परिणाम जारी, राजधानी के मेधावियों ने लहराया परचम

CAT में सफलता के लिए लॉजिकल रीजनिंग का रोल अहम, एक्सपर्ट से जानिए किस चीज पर करना होगा अधिक फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.