लखनऊ : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में लगभग 200 कंपनियाें ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए छात्र-छात्राओं काे राेजगार दिया. 37वें बैच के सभी 556 छात्रों का चयन किया गया है. 2022-23 सत्र के छात्रों को कुल 632 ऑफर कंपनियाें की ओर से दिए गए हैं.
छात्रों ने सेल्स एंड मार्केटिंग, फाइनेंस, कंसल्टिंग और बिजनेस डेवलपमेंट जैसे सेक्टरों को चुना. कंसल्टेंसी कंपनियां भी स्टूडेंट्स को लुभाने में कामयाब रहीं. हालांकि, छात्र-छात्राओं काे कितने दिनाें की पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट मिला, संस्थान की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है.
IIM मैनेजमेंट के मुताबिक सबसे कम टाइम में ये 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. प्लेसमेंट के दौरान डोमेस्टिक लेवल पर छात्रों को अधिकतम 32.23 लाख और औसतन 30 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. इंटरनेशनल लेवल पर छात्रों को अधिकतम 65 लाख का सालाना पैकेज मिला है. औसतन विदेशों में छात्रों को 55 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है.
कैंपस में 200 कंपनियां स्टूडेंट्स को मौका देने पहुंची थीं. इनमें इंडियन और मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल थीं. इनमें एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के अलावा बीडीए पार्टनर्स, कैशफ्री, कोगोपोर्ट, इंडिगोएजड, लोढ़ा कैपिटल मोतीलाल ओसवाल, ओ-3 कैपिटल, पॉलिसी बाजार, स्टेकबॉट कैपिटल, सिनर्जी कैपिटल, आदित्य बिरला ग्रुप, अमेजन, एसेंचर, फ्लिपकार्ट, एवरेस्ट ग्रुप, हिंदुजा, केपीएमजी, पीडब्लूसी, पेटीएम आदि हैं.
ऑपरेशंस व सप्लाई चेन, जनरल मैनेजमेंट, सिस्टम व आईटी, मार्केट रिसर्च, एनालिटिक्स, सोशल मीडिया मार्केंटिंग, मार्केंट रिसर्च और एचआर जैसे सेक्टरों में भी काफी स्टूडेंट्स ने नौकरियां प्राप्त की हैं. इससे पहले भी कई कंपनियां कैंपस सिलेक्शन के लिए आ चुकी हैं.
आईआईएम लखनऊ के इस बैच के सबसे ज्यादा छात्रों को सेल्स एंड मार्केटिंग में अपना करियर बनाने का मौका मिला है. बड़ी संख्या में छात्रों का जॉब प्रोफाइल फाइनेंस होगा. वहीं, कंसल्टिंग ई-कॉमर्स, जनरल मैनेजमेंट और आईटी के क्षेत्र में उन्हें का करने का अवसर मिला है.
यह भी पढ़ें : कौशल विकास मिशन के आवासीय केंद्र का शुभारंभ, युवाओं के मिलेंगे रोजगार के अवसर