लखनऊ : देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित किए गए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 के नतीजे आज सोमवार को जारी किए जाएंगे. नतीजे शाम 5:00 बजे तक देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है. अभ्यर्थी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकें. इस बार कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन आईआईएम अहमदाबाद के माध्यम से कराया गया था.
विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि कैट-2021 प्रवेश परीक्षा का अयोजन बीते 28 नवंबर को किया गया था. देश के 156 शहरों में आयोजित इस परीक्षा के में 1.92 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड मिलेगा. यह स्कोर कार्ड एमबीए में दाखिले के लिए अहम होता है. इसमें कैट 2021 की पंजीकरण संख्या, उम्मीदवारों की आईडी, उम्मीदवार का नाम, श्रेणी और लिंग, जन्म की तारीख, परीक्षा की तिथि और समय, कैट स्केल स्कोर (कुल मिलाकर), कैट स्कोर (अनुभाग-वार), कैट परसेंटाइल स्कोर (अनुभाग-वार) और कैट पर्सेंटाइल स्कोर (कुल मिलाकर) जैसी जानकारियां साझा की जाएंगी.
ऐसे देख सकेंगे नतीजे
स्कोर चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी iimcat.ac.in पर जाएं. होमपेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें. आपका कैट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
इसे भी पढ़ें- यूपी में बच्चों को लगने लगी कोरोना वैक्सीन, CM YOGI बोले- ज्यादा खतरनाक नहीं है ओमीक्रॉन वायरस
यह होगा IIM में दाखिले का तरीका
नतीजों के आधार पर संबंधित आईआईएम के स्तर पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
सभी आईआईएम के स्तर पर शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को इंटरव्यू लेटर भेजा जाएगा.
सभी आईआईएम में दाखिले की प्रक्रिया अलग-अलग है. इसके संबंध में संबंधित संस्थान की ओर से उसकी वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराई गई है.
सभी संस्थानों को अपने चयन की प्रक्रिया खुद तय करने की छूट है. हालांकि, ज्यादातर में एक रिटर्न एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन ( GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के नतीजों के आधार पर ही दाखिले लिए जाते हैं.
औसतन संस्थानों में अंतिम चयन के दौरान कैट के नतीजों को 40 से 50% तक का वेटेज दिया जाता है. बाकी मूल्यांकन अभ्यर्थी के शैक्षणिक बैकग्राउंड से लेकर अन्य मानकों पर निर्धारित होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप