ETV Bharat / state

कनाडा से लाई गई माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा, 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम में होगी प्राण प्रतिष्ठा: सीएम योगी - लखनऊ ताजा खबर

सीएम आवास पर माता अन्नपूर्णा देवी यात्रा एवं काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी प्रेसवार्ता की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मां अन्नपूर्णा की मूर्ति भारत लाने और उत्तर प्रदेश को सौंपने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से धन्यवाद देता हूं. 15 नवंबर को गोपाष्टमी के दिन काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 1:01 PM IST

लखनऊ: सीएम आवास पर माता अन्नपूर्णा देवी यात्रा एवं काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में प्रेसवार्ता की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भारत की विरासत को वैश्विक मंच पर स्थान प्राप्त हुआ है. 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रयागराज कुंभ को वैश्विक मान्यता मिली है. आयुष को दुनिया में मान्यता मिली है.आयुर्वेद जो भारत की परंपरागत शैली को विश्व मे स्थान मिला है.

सीएम ने कहा कि 100 वर्ष पहले मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा चोरी करके ले जाई गई थी और 100 पहले काशी से अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हुई थी. उन्होंने कहा कि कई स्थानों से होती हुई कनाडा विश्वविद्यालय पहुंची थी. पीएम मोदी की अनुकम्पा से यह मूर्ति यूपी को प्राप्त हो रही है, जो बहुत ही गौरव की बात है.

उत्तर प्रदेश सरकार इस मूर्ति को दिल्ली में 11 नंवबर को प्राप्त करेगी. सीएम योगी ने कहा कि 11 नवंबर को इस मूर्ति को हम शोभा यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लेकर आएंगे. दिल्ली से गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस होते हुए पहला रात्रि विश्राम कासगंज के शूकर क्षेत्र सोरों तीर्थस्थल पर होगा.

उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को शोभा यात्रा सोरों से प्रारंभ होगी. एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर में आकर विश्राम करेगी. वहां पर तपेश्वरी देवी मंदिर, पटकापुर में इस मूर्ति को रखा जाएगा. मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की शोभा यात्रा 13 नवंबर को कानपुर नगर से चलकर उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में ये मूर्ति आएगी. रात्रि विश्राम अयोध्या में रहेगा. 14 को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद 15 नवंबर को गोपाष्टमी के दिन काशी विश्वनाथ धाम में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.


वहीं इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि हम कनाडा से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति प्राप्त किए हैं. पीएम मोदी के प्रयास से हमे मूर्ति प्राप्त करने में सहयोग मिला है. यह हमारे लिए गौरव की बात है.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दिल्ली संस्कृतिक मंत्रालय में यह मूर्ति पहुंची है. पूर्व में यह यूपी के वाराणसी से यह मूर्ति ले जाई गई थी और यूपी में जिस स्थान से मूर्ति गई थी वहीं हम पहुचाएंगे. अब 11 नवम्बर की तारीख हमने तय की है. अन्नपूर्णा देवी समेत अभी तक 55 मूर्ति और पेंटिंग वापस लाई गई हैं. 42 मूर्तियां पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद देश में वापस आई हैं.

उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत विदेश गई मूर्तियां पीएम मोदी के प्रयास से वापस आई हैं. कई देशों से हमारी बात भी चल रही है. 11 अक्टूबर को यह वापस लाई गई मूर्ति हम यूपी सरकार को सौपेंगे और फिर इसकी काशी विश्वनाथ धाम में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

सी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सीएम आवास पर माता अन्नपूर्णा देवी यात्रा एवं काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में प्रेसवार्ता की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भारत की विरासत को वैश्विक मंच पर स्थान प्राप्त हुआ है. 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रयागराज कुंभ को वैश्विक मान्यता मिली है. आयुष को दुनिया में मान्यता मिली है.आयुर्वेद जो भारत की परंपरागत शैली को विश्व मे स्थान मिला है.

सीएम ने कहा कि 100 वर्ष पहले मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा चोरी करके ले जाई गई थी और 100 पहले काशी से अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हुई थी. उन्होंने कहा कि कई स्थानों से होती हुई कनाडा विश्वविद्यालय पहुंची थी. पीएम मोदी की अनुकम्पा से यह मूर्ति यूपी को प्राप्त हो रही है, जो बहुत ही गौरव की बात है.

उत्तर प्रदेश सरकार इस मूर्ति को दिल्ली में 11 नंवबर को प्राप्त करेगी. सीएम योगी ने कहा कि 11 नवंबर को इस मूर्ति को हम शोभा यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लेकर आएंगे. दिल्ली से गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस होते हुए पहला रात्रि विश्राम कासगंज के शूकर क्षेत्र सोरों तीर्थस्थल पर होगा.

उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को शोभा यात्रा सोरों से प्रारंभ होगी. एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर में आकर विश्राम करेगी. वहां पर तपेश्वरी देवी मंदिर, पटकापुर में इस मूर्ति को रखा जाएगा. मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की शोभा यात्रा 13 नवंबर को कानपुर नगर से चलकर उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में ये मूर्ति आएगी. रात्रि विश्राम अयोध्या में रहेगा. 14 को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद 15 नवंबर को गोपाष्टमी के दिन काशी विश्वनाथ धाम में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.


वहीं इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि हम कनाडा से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति प्राप्त किए हैं. पीएम मोदी के प्रयास से हमे मूर्ति प्राप्त करने में सहयोग मिला है. यह हमारे लिए गौरव की बात है.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दिल्ली संस्कृतिक मंत्रालय में यह मूर्ति पहुंची है. पूर्व में यह यूपी के वाराणसी से यह मूर्ति ले जाई गई थी और यूपी में जिस स्थान से मूर्ति गई थी वहीं हम पहुचाएंगे. अब 11 नवम्बर की तारीख हमने तय की है. अन्नपूर्णा देवी समेत अभी तक 55 मूर्ति और पेंटिंग वापस लाई गई हैं. 42 मूर्तियां पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद देश में वापस आई हैं.

उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत विदेश गई मूर्तियां पीएम मोदी के प्रयास से वापस आई हैं. कई देशों से हमारी बात भी चल रही है. 11 अक्टूबर को यह वापस लाई गई मूर्ति हम यूपी सरकार को सौपेंगे और फिर इसकी काशी विश्वनाथ धाम में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

सी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.