लखनऊ: नरही बाजार में मोबाइल व्यापारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गोलीकांड करने वाला व्यक्ति नरही का ही रहने वाला है जिसने प्रेम प्रसंग के मामले में यह वारदात अंजाम दी. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं. घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान सीसीटीवी कैमरे से हो गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.
दो दिन में दूसरा गोलीकांड
नरही में गोलीकांड से पहले बुधवार को राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस दौरान युवक पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली चलाई, जिससे अंकित सिंह घायल हो गया. अंकित के हाथ में गोली लगी है, घटना के 24 घंटों बाद तक पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों को लेकर कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं लगा है. इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है जिस युवक को गोली लगी है वह अजनहर गांव का रहने वाला है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः फिर से चर्चा में इत्र कारोबारी पीयूष जैन, अब 23 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त