लखनऊ : सोमवार को पांचवें चरण में राजधानी समेत प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान किया जाएगा. मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर लगभग 10 आदर्श बूथ बनाए गए हैं. वहीं एक गांव ऐसा भी है, जहां के लोगों ने अपने गांव के बूथ को आदर्श बूथ की तरह ही बनाया है.
लालपुर गांव के ग्राम प्रधान और गांव वालों ने गांव के बूथ को आदर्श बूथ की तरह बनाया है, जिसमें वोटर्स के लिए वह सभी सुविधाएं दी गईं हैं, जो एक आदर्श बूथ में होती हैं.
कल के चुनाव की जानकारी
- राजधानी समेत प्रदेश की 14 सीटों पर होगा मतदान.
- मोहनलालगंज में 10 आदर्श बूथ बनाए गए हैं.
- लालपुर गांव के लोगों ने अपने गांव के बूथ को आदर्श बूथ की तरह ही बनाया है.
- मोहनलालगंज में पांच विधानसभा सीटों पर होगा मतदान.
- मोहनलालगंज में कुल 397 पोलिंग बूथ और 298 केंद्र बनाए गए हैं.
गांव वालों की मदद से एक आदर्श बूथ बनाया गया है. बूथ पर वोटर्स के लिए छांव और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.-ज्ञानेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान, लालपुर