लखनऊ : नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में भले ही दर्शकों की संख्या बहुत कम हो, मगर अफगानिस्तान से चंद समर्थकों के जोश में कोई कमी नहीं नजर आ रही है. काबुल छोड़कर दिल्ली में बसे इन अफगानियों ने विश्व कप में अफगानिस्तान के कई मुकाबले देखें और वे कन्फर्म मान कर चल रहे हैं कि सेमीफाइनल में उनकी टीम जरूर पहुंचेगी और भारत से उसका मुकाबला होगा. इन समर्थकों को उम्मीद है कि नीदरलैंड से उनकी जीत में कोई शक नहीं है. आगे भी मुकाबले जीतेंगे, मगर भारत के साथ उनकी पक्की दोस्ती और पाकिस्तान उनका सबसे बड़ा दुश्मन है.
अफगानिस्तान के समर्थक जावेद ने बताया कि हम लोग हर जगह अपनी टीम के समर्थन में जुटे हुए हैं. उम्मीद करते हैं कि हम इस बार सेमीफाइनल में जरूर पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि भारत के जबरदस्त आलराउंडर अजय जडेजा हमारा सर्थमन कर रहे हैं और तय है कि भारत हमारा भाई है. पाकिस्तान हमारे साथ दुश्मनी करता है और हमने उनको हरा कर जमीन पर ला दिया. जिससे हमारा बहुत नाम होगा. 10 वीं कक्षा के छात्र हुमायूं ने बताया कि अफगानिस्तान ने दुनिया भर की टीमों के सामने एक ताकत बन कर खड़ा हो गया है. इसलिए हमारी जीत भी तय है.
इकाना स्टेडियम के बाहर दर्शकों की संख्या 12 बजे के बाद बढ़ने लगी थी और दोपहर दो बजे तक छोटी टीमों के होने के बावजूद करीब पांच हजार दर्शक यहां पहुंच चुकी थी. जिससे स्टेडियम के भीतर कुछ रौनक नजर आने लगी थी. धीरे धीरे मैदान भरने लगा और काफी बड़ी संख्या में दर्शक यहां नजर आने लगे. माना जा रहा है कि शाम के दूसरे सत्र में दर्शकों की संख्या और अधिक बढ़ी हुई नजर आने लगेगी. गौरतलब है कि विश्व कप के तहत लखनऊ में यह पांचवां और अंतिम मुकाबला है.
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड की निगाहें बेंगलुरु में पाकिस्तान को हराने पर