ETV Bharat / state

गुलाब की पंखुड़ियों ने छीन ली इस महिला आईएएस के चेहरे की मुस्कान, पोस्टिंग से शुरू हुआ सफर अब वेटिंग पर

दो दिन पहले जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को मिर्जापुर से हटाकर बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया था. अब उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है. उनके स्थान पर शासन ने IAS अधिकारी आंद्रा वामसी को बस्ती का जिलाधिकारी बना दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 11:34 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 6:25 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक महिला आईएएस अधिकारी को शासन ने वेटिंग लिस्ट में डाल दिया, जबकि पहले शासन की तरफ से ही बस्ती जिले की जिलाधिकारी के कमान सौंपी गई थी. अब इस महिला जिलाधिकारी का पोस्टिंग की जगह वेटिंग का सफर शुरू हो गया है. अब आप जानना चाहेंगे इस महिला जिलाधिकारी का नाम क्या है और आखिर इस अधिकारी पर क्यों फूलों की बारिश की गई और ये पुष्पवर्षा क्यूं शासन में बैठे अधिकारियों को नागवार गुजर गई, तो जान लीजिए इस महिला आईएएस अधिकारी का नाम है दिव्या मित्तल. दो दिन पहले जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को मिर्जापुर से हटाकर बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया था. अब उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है. उनके स्थान पर मंगलवार देर शाम शासन ने आईएएस आंद्रा वामसी को बस्ती का जिलाधिकारी बना दिया.



अभी कुछ दिन पहले ही शासन ने मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का ट्रांसफर बस्ती जिले के लिए कर दिया था. जिलाधिकारी का ट्रांसफर दूसरे जिले के लिए हुआ तो यहां के कर्मचारियों ने उन्हें सम्मान देते हुए गुलाब की पंखुड़ियां से सराबोर कर दिया. मिर्जापुर में डीएम दिव्या मित्तल की कार्यशैली की काफी तारीफ भी हो रही थी. अपने ट्रांसफर के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने ये भी कहा था कि 'मैं मिर्जापुर को हमेशा याद रखूंगी.' दरअसल, शासन की तरफ से मंगलवार शाम को एक आदेश आया, जिसमें मिर्जापुर से बस्ती की जिलाधिकारी बनाई गई दिव्या मित्तल को अचानक प्रतीक्षारत कर दिया गया. उनके स्थान पर आंद्रा वामसी को नया जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया गया. इसके पीछे अब चर्चा तेज है कि मिर्जापुर में डीएम दिव्या मित्तल के ऊपर जो पुष्पवर्षा हुई थी, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और यह शासन में बैठे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ गया. इसी वजह से आईएएस दिव्या मित्तल को चार्ज देने के बजाय वेटिंग में डाल दिया गया. महिला आईएएस अधिकारी पर हुई इस तरह की कार्रवाई को लेकर अब खूब चर्चा हो रही है.




बता दें कि इससे पहले भी करीब 12 जिलाधिकारियों का ट्रांसफर शासन की तरफ से पिछले कुछ दिनों के अंदर ही किया गया है. इनमें से नौ आईएएस अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है. इन्हीं जिलाधिकारियों की सूची में आईएएस दिव्या मित्तल का भी नाम था जब उन्हें मिर्जापुर से हटाकर बस्ती के लिए भेजा गया था. अन्य अधिकारियों ने तो अपने जिलों पर कार्यभार संभाल लिया, लेकिन महिला आईएएस दिव्या मित्तल पर फूलों की बारिश भारी पड़ गई.

शासन की तरफ से मंगलवार को आईएएस अधिकारियों के फेरबदल का क्रम जारी रहा. किसी से चार्ज वापस लेकर वेटिंग में डाल दिया गया तो किसी को जिले की कमान सौंपी गई और किसी को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया. अतिरिक्त चार्ज पाने वाले में गोरखपुर के जिलाधिकारी शामिल हैं. गोरखपुर के डीएम को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : कौशल विकास मिशन के तहत लाभार्थियों के चयन की जल्द बनेगी रूपरेखा : आंद्रा वामसी

यह भी पढ़ें : Watch Video: निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में हुई फूलों की वर्षा, जानिए कौन हैं आईएएस दिव्या मित्तल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक महिला आईएएस अधिकारी को शासन ने वेटिंग लिस्ट में डाल दिया, जबकि पहले शासन की तरफ से ही बस्ती जिले की जिलाधिकारी के कमान सौंपी गई थी. अब इस महिला जिलाधिकारी का पोस्टिंग की जगह वेटिंग का सफर शुरू हो गया है. अब आप जानना चाहेंगे इस महिला जिलाधिकारी का नाम क्या है और आखिर इस अधिकारी पर क्यों फूलों की बारिश की गई और ये पुष्पवर्षा क्यूं शासन में बैठे अधिकारियों को नागवार गुजर गई, तो जान लीजिए इस महिला आईएएस अधिकारी का नाम है दिव्या मित्तल. दो दिन पहले जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को मिर्जापुर से हटाकर बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया था. अब उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है. उनके स्थान पर मंगलवार देर शाम शासन ने आईएएस आंद्रा वामसी को बस्ती का जिलाधिकारी बना दिया.



अभी कुछ दिन पहले ही शासन ने मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का ट्रांसफर बस्ती जिले के लिए कर दिया था. जिलाधिकारी का ट्रांसफर दूसरे जिले के लिए हुआ तो यहां के कर्मचारियों ने उन्हें सम्मान देते हुए गुलाब की पंखुड़ियां से सराबोर कर दिया. मिर्जापुर में डीएम दिव्या मित्तल की कार्यशैली की काफी तारीफ भी हो रही थी. अपने ट्रांसफर के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने ये भी कहा था कि 'मैं मिर्जापुर को हमेशा याद रखूंगी.' दरअसल, शासन की तरफ से मंगलवार शाम को एक आदेश आया, जिसमें मिर्जापुर से बस्ती की जिलाधिकारी बनाई गई दिव्या मित्तल को अचानक प्रतीक्षारत कर दिया गया. उनके स्थान पर आंद्रा वामसी को नया जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया गया. इसके पीछे अब चर्चा तेज है कि मिर्जापुर में डीएम दिव्या मित्तल के ऊपर जो पुष्पवर्षा हुई थी, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और यह शासन में बैठे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ गया. इसी वजह से आईएएस दिव्या मित्तल को चार्ज देने के बजाय वेटिंग में डाल दिया गया. महिला आईएएस अधिकारी पर हुई इस तरह की कार्रवाई को लेकर अब खूब चर्चा हो रही है.




बता दें कि इससे पहले भी करीब 12 जिलाधिकारियों का ट्रांसफर शासन की तरफ से पिछले कुछ दिनों के अंदर ही किया गया है. इनमें से नौ आईएएस अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है. इन्हीं जिलाधिकारियों की सूची में आईएएस दिव्या मित्तल का भी नाम था जब उन्हें मिर्जापुर से हटाकर बस्ती के लिए भेजा गया था. अन्य अधिकारियों ने तो अपने जिलों पर कार्यभार संभाल लिया, लेकिन महिला आईएएस दिव्या मित्तल पर फूलों की बारिश भारी पड़ गई.

शासन की तरफ से मंगलवार को आईएएस अधिकारियों के फेरबदल का क्रम जारी रहा. किसी से चार्ज वापस लेकर वेटिंग में डाल दिया गया तो किसी को जिले की कमान सौंपी गई और किसी को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया. अतिरिक्त चार्ज पाने वाले में गोरखपुर के जिलाधिकारी शामिल हैं. गोरखपुर के डीएम को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : कौशल विकास मिशन के तहत लाभार्थियों के चयन की जल्द बनेगी रूपरेखा : आंद्रा वामसी

यह भी पढ़ें : Watch Video: निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में हुई फूलों की वर्षा, जानिए कौन हैं आईएएस दिव्या मित्तल

Last Updated : Sep 6, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.