लखनऊ: राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र (Thana Itaunja Area) के अंतर्गत हेमी गांव में शराब के नशे में पति ने पत्नी की गांव में दौड़ाकर धारदार हथियार से हत्या (Woman murdered in Hemi village) कर दी, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत हेमी गांव में महिला किरन की उसके पति श्यामू ने नशे की हालत गांव में दौड़ाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने जब इस घटना का विरोध किया तो श्यामू ने तीन और लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीण अपनी किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गए. जबकि, पत्नी की हत्या के बाद श्यामू भी मौके से भाग निकला. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने श्यामू को खेत से दौड़ाकर पकड़ लिया. साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक महिला के पुत्र अमन ने बताया कि पापा ने मम्मी से शराब के पैसे मांगे थे, लेकिन मम्मी ने पैसे देने से मना कर दिया और उसी दौरान दोनों के बीच लड़ाई हुई और पापा ने मम्मी की बाके से हत्या कर दी. एएसपी हरदेश कठेरिया ने बताया कि श्यामू रावत नशे का आदी था और यहां से 4 अक्टूबर को अंबाला गया था. मंगलवार को जब वह अंबाला से वापस आया, तब से बराबर शराब पी रहा था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पत्नी से श्यामू का विवाद क्यों हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आला कत्ल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दाखिल मुकदमा खारिज- धार्मिक भावना आहत करने का था आरोप