लखनऊ: राजधानी के पारा थाना अंतर्गत कांशीराम आवास योजना के तहत बनाई गई पुरानी कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले सोहेल नाम के व्यक्ति ने गुरुवार रात पंखे
के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पत्नी साजिया ने पति को पंखे से लटकता देख चौथे माले से छलांग लगा दी. गंभीर हालत में साजिया को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
लखनऊ के थाना पारा के अंतर्गत चौकी हंसखेड़ा के चंद कदम दूरी पर मान्यवर कांशीराम आवासीय कॉलोनी में सोहेल चौथी मंजिल पर रहता था. वह पिछले कई वर्षों से वहां रहकर मजदूरी करता था. सुहैल की तीन माह पहले सिद्धार्थनगर निवासी साजिया से शादी हुई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुरुवार शाम को सुहैल और साजिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सुहैल ने पंखे के कुंडे और दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. फांसी लगाने से पति की मौत देख साजिया परेशान हो गई और वह भी चौथी मंजिल से नीचे कूद गई. यह देखकर मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने पारा पुलिस को घटना की जानकारी दी.
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने साजिया को ट्रामा सेंटर भिजवाया और छानबीन शुरू की. पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या का कारण नहीं पता चल पाया है. साथ ही पत्नी के ठीक होने का भी पुलिस इंतजार कर रही है, जिससे असलियत का पता चल सके.सुहैल व साजिया के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. साजिया की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दलित कीड़े-मकोड़े नहीं, दलितों की असली ताकत का कल एहसास कराएंगे- चंद्रशेखर