लखनऊ: जनपद के चिनहट थाना अंतर्गत धौकलपुर गांव में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से पति और पत्नी की मौत हो गई. परिजनों और स्थानीय लोगों इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
धौकलपुर निवासी मोहित (35) सुबह 8:00 जब अपने घर के बाहर टुल्लू पंप को लाइट से कनेक्ट कर रहा थे. इसी दौरानकरंट आ जाने से मोहित टुल्लू पंप में चिपक गया. मोहित को करंट की चपेट में देख उसकी पत्नी रानी (32) फौरन दौड़कर पहुंची और मोहित को छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान पत्नी भी करंट के चपेट में आ गई .जिससे पति और पत्नी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की करंट से मौत
करंट लगने से मौत होने की घटना होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों और उनके परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चिनहट थाना प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को 2 लोगों की करंट लगने से मौत होने की सूचना मिली थी. सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करंट लगने से मौत हुए पति और पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप