विकासनगर/लखनऊ: सेलाकुई पुलिस की ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देह व्यापार के काले धंधे का भंडाफोड़ किया है. धंधे में शामिल 3 महिलाओं और दो पुरुषों को पकड़ा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर अपराध रोकने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है, उसी के तहत ये कार्रवाई हुई है.
आधी रात को मारा छापा:
एक पुलिस टीम आधी रात को मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई क्षेत्र के चौहान वाली गली बायाखाला पहुंची. पुलिस को यहां देह व्यापार के काले धंधे का पता चला था. पुलिस को पता चला था कि देह व्यापार गिरोह की सरगना पायल मित्तल और इश्तियाक उर्फ राज यहां सेक्स रैकेट चला रहे हैं. पायल मित्तल के घर पर दबिश दी गई.
आपत्तिजनक हालात में मिले 5 लोग: पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को दो कमरों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले. पुलिस ने जब पायल मित्तल से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये मकान उसने कुछ समय पहले ही लिया था. महिला के पति का 2 साल पहले देहांत हो चुका है. महिला सेलाकुई में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है.
इसे भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
दिल्ली-यूपी से बुलाते थे लड़कियां:
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अधिक कमाई के चक्कर में महिला देह व्यापार का धंधा चलाने लगी. महिला के कुछ अन्य महिलाओं और पुरुषों से संपर्क हैं जो देह व्यापार के धंधे में शामिल हैं. महिला उनसे फोन पर संपर्क कर सेलाकुई स्थित अपने घर में बुलाती है. इश्तियाक उर्फ राज भी ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाने में महिला का साथ देता है. 19 अगस्त को भी दिल्ली से एक लड़की को दिल्ली, एक को सहारनपुर से इसके द्वारा बुलाया गया. पुलिस ने इन लोगों को रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.
पांचों के खिलाफ केस दर्ज:
वरिष्ठ उप निरीक्षक आलोक गौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं. इन्हीं नंबरों से वो ग्राहकों को बुलाते थे. इसके साथ ही अवैध सामग्री भी बरामद की गई है. ये सभी लोग देवभूमि की छवि को धूमिल करने के लिए दूसरे राज्यों से आकर अनैतिक व्यापार कर रहे थे. इनको धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेलाकुई में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में पायल मित्तल (पत्नी नवीन मित्तल, निवासी चौहान वाली गली, बाया खाला थाना सेलाकुई) के साथ दिल्ली और सहारनपुर की दो युवतियां शामिल हैं. इश्तियाक उर्फ राज (पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम ढकी थाना सहसपुर जनपद देहरादून) को भी गिरफ्तार किया गया है.