लखनऊ : आगामी 23 जनवरी को देश में पहली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपद मिलकर मानव शृंखला और सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. सुबह 11 से कक्षा 8 से 12 के सभी विद्यालयों के छात्रों और उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थी एक साथ मानव शृंखला का निर्माण करेंगे. इस दौरान ऑनलाइन सड़क सुरक्षा की शपथ भी लेंगे. आयोजन के बाबत यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की तरफ से सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं.
मुख्य सचिव की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश में उच्च प्राथमिक शिक्षा के 45605, माध्यमिक शिक्षा के 28928 और उच्च शिक्षा के 4025 विद्यालय हैं. मानव शृंखला में प्रत्येक जनपद में उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के विद्यालयों के ज्यादा से ज्यादा छात्रों और सभी स्टेकहोल्डर विभागों की तरफ से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाए. जिससे एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो सके. उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों और सभी विभागों से करोड़ों की संख्या में मानव श्रृंखला में शामिल होते हुए सभी प्रतिभागी सड़क सुरक्षा शपथ भी ग्रहण करें. यह कार्यक्रम इतने विशाल स्तर पर देश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इसके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की पूरी संभावना है.
चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि इस मानव शृंखला में सड़क सुरक्षा के सभी स्टेकहोल्डर विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के प्रतिनिधि भी सहभागी बनें. इस कार्यक्रम में जनपदों में संचालित उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों की संख्या के सापेक्ष प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों की सहभागिता के प्रतिशत के आधार पर सर्वाधिक सहभागिता वाले तीन जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद)/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक/ जिला विद्यालय निरीक्षक/ बेसिक शिक्षा अधिकारी/ और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को सड़क सुरक्षा माह के समापन पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गुड सेमरिटन, सर्वोत्तम मास्टर ट्रेनर, सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 के लिए अखिलेश यादव करेंगे संगठन का विस्तार, चाचा शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी