लखनऊ: देश भर में COVID-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते सड़कों पर बेजुबान जानवर भी भूख से परेशान हैं. ऐसे में जनपद में ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया ने शहर में भुखमरी का सामना कर रहे शहरी कुत्तों को खाना खिलाने के लिए एक अभियान शुरू किया हैं. इस अभियान के तहत शहर के सैकड़ों भूखे और घायल कुत्तों को खाना खिलाने के साथ उनका उपचार भी किया गया जा रहा है.
450 शहरी कुत्तों के लिए रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा भोजन
एचएसआई /इंडिया की कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिव्यांशी पांडेय ने बताया कि हमारी दो टीमों को जनपद में नगर निगम की ओर से फीडर और वाहन पास दिए गए हैं. यह टीमें ऐसे क्षेत्रों में अवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं जहां तक लोगों की पहुंच नहीं है. अबतक जनपद में 50 से भी अधिक जगहों पर लगभग 450 शहरी कुत्तों को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है.
लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं की मदद के लिए आगे आई ये सामाजिक संस्था - lucknow news
लखनऊ में ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया की तरफ से आवारा पशुओं को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इनकी टीम लॉकडाउन के दौरान शहर में रोजाना करीब 450 आवारा कुत्तों और गायों को भोजन उपलब्ध करा रही है. साथ ही उनका उपचार भी कर रही है.
लखनऊ: देश भर में COVID-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते सड़कों पर बेजुबान जानवर भी भूख से परेशान हैं. ऐसे में जनपद में ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया ने शहर में भुखमरी का सामना कर रहे शहरी कुत्तों को खाना खिलाने के लिए एक अभियान शुरू किया हैं. इस अभियान के तहत शहर के सैकड़ों भूखे और घायल कुत्तों को खाना खिलाने के साथ उनका उपचार भी किया गया जा रहा है.
450 शहरी कुत्तों के लिए रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा भोजन
एचएसआई /इंडिया की कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिव्यांशी पांडेय ने बताया कि हमारी दो टीमों को जनपद में नगर निगम की ओर से फीडर और वाहन पास दिए गए हैं. यह टीमें ऐसे क्षेत्रों में अवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं जहां तक लोगों की पहुंच नहीं है. अबतक जनपद में 50 से भी अधिक जगहों पर लगभग 450 शहरी कुत्तों को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है.