ETV Bharat / state

सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा के घेरे में होगी यूपी विधानसभा - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा के सभी कर्मियों की कोविड जांच करा दी गई है.

etv bharat
बैठक.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:52 PM IST

लखनऊ: सत्र के दौरान यूपी विधानसभा कड़ी सुरक्षा के घेरे में होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की है. साथ ही सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा चाक-चौबंद किए जाने पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा के सभी कर्मियों की कोविड जांच करा दी गई है. विधायकों की कोरोना जांच जारी है. सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी कर्मियों की भी कोरोना की जांच की जाएगी. मीडिया कर्मियों के लिए इस बार तिलक हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सदस्यों को विधान भवन में आने-जाने हेतु निर्वाध एवं सुविधाजनक व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. विधानसभा के प्रवेश के सभी द्वारों पर सदस्यों एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसी के साथ विधायकों से अनुरोध किया गया है कि सत्र के दिनों में वह अपने साथ किसी को न लाएं.

हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सदन का सत्र बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों एवं मीडियाकर्मियों से अपील है कि विधानसभा द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार थर्मल स्कैनिंग एवं कोविड-19 में सहयोग प्रदान करें. बैठक में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: सत्र के दौरान यूपी विधानसभा कड़ी सुरक्षा के घेरे में होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की है. साथ ही सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा चाक-चौबंद किए जाने पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा के सभी कर्मियों की कोविड जांच करा दी गई है. विधायकों की कोरोना जांच जारी है. सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी कर्मियों की भी कोरोना की जांच की जाएगी. मीडिया कर्मियों के लिए इस बार तिलक हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सदस्यों को विधान भवन में आने-जाने हेतु निर्वाध एवं सुविधाजनक व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. विधानसभा के प्रवेश के सभी द्वारों पर सदस्यों एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसी के साथ विधायकों से अनुरोध किया गया है कि सत्र के दिनों में वह अपने साथ किसी को न लाएं.

हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सदन का सत्र बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों एवं मीडियाकर्मियों से अपील है कि विधानसभा द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार थर्मल स्कैनिंग एवं कोविड-19 में सहयोग प्रदान करें. बैठक में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.