लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि हम भारत की आजादी का दिन (15 अगस्त 1947) याद रखने के लिए हर साल इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं. इस दिन उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हैं, जिन्होंने भारत के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया.
उन्होंने कहा इस अवसर पर हमें आपसी सौहार्द के साथ ही देश की अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेना चाहिये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में पुरोहित भी रक्षासूत्र बांधते हैं और जनमानस के दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करते है.
आमतौर पर राखी का त्योहार भाई-बहनों के स्नेह और प्रेम से माना गया है. बहनें अपने भाइयों की कलाई में रेशम की डोर बांधती है और भाई की लंबी उम्र की कामना करती है.