ETV Bharat / state

सरकार के दो साल पूरे होने पर बोले विधानसभा अध्यक्ष- जो काम योगी सरकार ने किया, वह कोई नहीं कर सका

author img

By

Published : Mar 19, 2019, 11:27 PM IST

योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में गांवों, कस्बों और नगरों में खूब विकास कार्य किया गया. योगी सरकार से किसान प्रसन्न हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने दो साल में जो करके दिखाया, वह अन्य सरकारें 10 साल में भी नहीं कर सकीं. अब गुंडों और अपराधियों पर योगी सरकार का आतंक है.

गांवों, शहरों और नगरों का हुआ विकास

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि दो वर्ष की अल्प अवधि में योगी सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों, कस्बों और नगरों में अद्भुत और सराहनीय कार्य किया है. सभी जगहों पर नहरों में पानी पहुंच रहा है. गांव-गांव में बिजली की आपूर्ति ठीक हो गई है, जिससे किसान बहुत प्रसन्न हैं. किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि पहुंच गई है. स्कूलों की व्यवस्था सुधर गई है. इस समय सारे स्कूल चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं प्रशासनिक गुणवत्ता भी अपने चरम पर है.

प्रशासनिक व्यवस्था में हुआ सुधार

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि पहले सरकारी कार्यालयों में 10 बजे तक भी लोग नहीं पहुंचते थे. अब योगी सरकार में समय से कार्यालय खुल रहे हैं. सुबह नौ बजे से ही अधिकारीगण आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित रहते हैं. आम जनता की समस्याओं का निराकरण भी करते हैं. प्रदेश में अब एक सुंदर सा प्रशासनिक गुणवत्ता का स्वरूप दिखाई दे रहा है. सरकार और जनता के बीच आपस में प्रेम और सद्भाव बढ़ा है.

ईटीवी भारत से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित नेबातचीत की.

गुंडे और अपराधियों पर लगी लगाम

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि अब तक सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं. अब गुंडों और अपराधियों पर सरकार का आतंक है. तमाम गुंडे, अपराधी जमानत खारिज करवा कर जेल में घुस गए हैं. ऐसा सिर्फ योगी सरकार में संभव हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ हुआ, जिसमें विश्व के 70 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कुंभ में स्वच्छता की प्रशंसा की गई. इतने बड़े कुंभ में एक छोटी सी भी अप्रिय घटना नहीं घटी, जो सरकार की सफलता को दर्शाती है.

सीएम योगी ने स्वयं किया कुंभ का नेतृत्व

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सीएम योगी स्वयं कुंभ की पूरी व्यवस्था को देख रहे थे. उन्होंने स्वयं ही सबको निमंत्रण भिजवाया था. इस प्रकार के त्योहार, उल्लास और कुंभ में हर तरफ योगी सरकार की उपस्थिति दिखाई पड़ रही थी. यह काम सिर्फ दो साल में पूरा हुआ है. कोई भी सरकार इस तरह का काम 10 साल में भी पूरा नहीं कर सकी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने दो साल में जो करके दिखाया, वह अन्य सरकारें 10 साल में भी नहीं कर सकीं. अब गुंडों और अपराधियों पर योगी सरकार का आतंक है.

गांवों, शहरों और नगरों का हुआ विकास

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि दो वर्ष की अल्प अवधि में योगी सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों, कस्बों और नगरों में अद्भुत और सराहनीय कार्य किया है. सभी जगहों पर नहरों में पानी पहुंच रहा है. गांव-गांव में बिजली की आपूर्ति ठीक हो गई है, जिससे किसान बहुत प्रसन्न हैं. किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि पहुंच गई है. स्कूलों की व्यवस्था सुधर गई है. इस समय सारे स्कूल चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं प्रशासनिक गुणवत्ता भी अपने चरम पर है.

प्रशासनिक व्यवस्था में हुआ सुधार

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि पहले सरकारी कार्यालयों में 10 बजे तक भी लोग नहीं पहुंचते थे. अब योगी सरकार में समय से कार्यालय खुल रहे हैं. सुबह नौ बजे से ही अधिकारीगण आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित रहते हैं. आम जनता की समस्याओं का निराकरण भी करते हैं. प्रदेश में अब एक सुंदर सा प्रशासनिक गुणवत्ता का स्वरूप दिखाई दे रहा है. सरकार और जनता के बीच आपस में प्रेम और सद्भाव बढ़ा है.

ईटीवी भारत से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित नेबातचीत की.

गुंडे और अपराधियों पर लगी लगाम

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि अब तक सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं. अब गुंडों और अपराधियों पर सरकार का आतंक है. तमाम गुंडे, अपराधी जमानत खारिज करवा कर जेल में घुस गए हैं. ऐसा सिर्फ योगी सरकार में संभव हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ हुआ, जिसमें विश्व के 70 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कुंभ में स्वच्छता की प्रशंसा की गई. इतने बड़े कुंभ में एक छोटी सी भी अप्रिय घटना नहीं घटी, जो सरकार की सफलता को दर्शाती है.

सीएम योगी ने स्वयं किया कुंभ का नेतृत्व

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सीएम योगी स्वयं कुंभ की पूरी व्यवस्था को देख रहे थे. उन्होंने स्वयं ही सबको निमंत्रण भिजवाया था. इस प्रकार के त्योहार, उल्लास और कुंभ में हर तरफ योगी सरकार की उपस्थिति दिखाई पड़ रही थी. यह काम सिर्फ दो साल में पूरा हुआ है. कोई भी सरकार इस तरह का काम 10 साल में भी पूरा नहीं कर सकी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Intro:लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 2 साल में जो कर दिखाया वह अन्य सरकारें 10 साल में भी नहीं कर सकीं। योगी सरकार का गुंडे और अपराधियों पर आतंक सांस दिख रहा है।


Body:उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार के दो वर्ष पूरे हुए हैं। इस दो वर्ष की अल्प अवधि में योगी सरकार ने प्रदेश के सभी गांव, सभी कस्बों और नगरों में अद्भुत और सराहनीय कार्य किया है। सभी जगह पर नहरों में पानी गया है। गांव गांव में बिजली की आपूर्ति ठीक हो गई है। किसान बहुत प्रसन्न हैं। किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि पहुंच गई है। स्कूलों की व्यवस्था सुधर गई है। सारे स्कूल चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। प्रशासनिक गुणवत्ता अपने चरम पर है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले सरकारी कार्यालयों में 10:00 बजे तक भी लोग नहीं पहुंचते थे। अब योगी सरकार में समय से कार्यालय खुल रहे हैं। सुबह नौ बजे से ही अधिकारीगण आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित रहते हैं। आम जनता की समस्याओं का निराकरण भी करते हैं। एक सुंदर सा प्रशासनिक गुणवत्ता का स्वरूप दिख रहा है। सरकार और जनता के बीच आपस में प्रेम और सद्भाव बड़ा है।

दीक्षित ने कहा कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। गुंडों और अपराधियों पर सरकार का आतंक है। तमाम गुंडे, अपराधी जमानत खारिज करवा कर जेल में घुस गए हैं। ऐसा योगी सरकार में संभव हुआ है। इसी बीच प्रयागराज में कुंभ हुआ। दुनिया के 70 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने कुंभ में हिस्सा लिया। कुंभ में सफाई और स्वच्छता की प्रशंसा की गई। इतने बड़े कुंभ में एक छोटी सी भी अप्रिय घटना नहीं घटी।

योगी जी स्वयं कुम्भ की पूरी व्यवस्था को देख रहे थे। उन्होंने स्वयं ही सबको निमंत्रण भिजवाया। इस प्रकार से त्यौहार में, उल्लास में, कुंभ में हर तरफ योगी सरकार की उपस्थिति दिखाई पड़ी है। यह काम सिर्फ दो साल में पूरा हुआ है और कोई सरकार 10 साल में नहीं से पूरा नहीं कर सकी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई, शुभकामनाएं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.