लखनऊ: मध्य प्रदेश के सियासी घमासान पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. इस सियासी घमासान का सीधा असर उत्तर प्रदेश में नहीं पड़ने जा रहा, लेकिन इस समय इसके तार यूपी से जरूर जुड़े हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन होली की छुट्टियों पर लखनऊ अपने घर आए हुए हैं. लिहाजा मीडिया की नजरें उन पर टिकी हैं. राज्यपाल लालजी टंडन गुरुवार को भोपाल पहुचंने वाले हैं. मध्य प्रदेश के सियासी घमासान पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी भारत से बात की.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि अभी जो सामने दिख रहा है, उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी में भारी टूट हुई है, लेकिन अभी उन विधायकों की सदस्यता बरकरार है. कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है, विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसी परिस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, तीनों की भूमिका अहम है.
उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी के इन विधायकों की विधाससभा सदस्यता बरकरार है, तब तक कमलनाथ सरकार को कोई खतरा सीधे तौर पर नहीं दिखाई पड़ रहा है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी अभी तक कोई पहल नहीं की है. इसलिए भी कमलनाथ सरकार पर कोई खतरा साफ नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपति समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़ें मामला