ETV Bharat / state

यूपी में 18 अप्रैल को फुल लॉकडाउन, कैसे होगी NDA की प्रवेश परीक्षा ? - एनडीए की प्रवेश परीक्षा

रविवार 18 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2021 का आयोजन देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. आयोग द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र 26 मार्च से ही जारी किये जा चुके हैं. वहीं रविवार को यूपी में फुल लॉकडाउन है. ऐसे में यहां प्रवेश परीक्षा का आयोजन कैसे होगा, इसको लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 6:57 PM IST

लखनऊ: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है. कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में लाखों अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में रविवार 18 अप्रैल को फुल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की जा चुकी है. इन हालातों में परीक्षा होगी भी या नहीं? होगी तो क्या इसमें शामिल होना छात्रों के लिए सुरक्षित होगा? वह कैसे केंद्रों तक पहुंचेंगे? यह सवाल लाखों अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं अभ्यर्थियों की ओर से लगातार इस प्रवेश परीक्षा को टालने की मांग की जा रही है.

राजधानी में हजारों छात्र देंगे परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2021 का देशभर में आयोजन किया जाना है. परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है. ई-प्रवेश पत्र 26 मार्च से ही जारी किये जा चुके हैं. राजधानी लखनऊ में करीब 50 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है. दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में रविवार को लॉकडाउन, दूसरी बार बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना

पूरे देश में कोरोना महामारी (कोविड-19) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं. यूपी बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला लिया है. नीट को भी टाल दिया गया है. इन हालातों में अब अभ्यर्थियों की ओर से एनडीए की प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है. अभ्यर्थी राहुल सिंह का कहना है कि स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा कराई जाए. हालांकि आयोग की तरफ से अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनकी मानें तो सिर्फ राजधानी लखनऊ में दूर-दूर से अभ्यर्थी आकर परीक्षा देंगे. ऐसे में उनके लिए परीक्षा में शामिल होना मुश्किल होगा. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक एनडीए प्रवेश परीक्षा कराने के निर्देश हैं. इस संबंध में प्रशासन के साथ वार्ता की जा रही है. वार्ता के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

लखनऊ: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है. कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में लाखों अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में रविवार 18 अप्रैल को फुल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की जा चुकी है. इन हालातों में परीक्षा होगी भी या नहीं? होगी तो क्या इसमें शामिल होना छात्रों के लिए सुरक्षित होगा? वह कैसे केंद्रों तक पहुंचेंगे? यह सवाल लाखों अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं अभ्यर्थियों की ओर से लगातार इस प्रवेश परीक्षा को टालने की मांग की जा रही है.

राजधानी में हजारों छात्र देंगे परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2021 का देशभर में आयोजन किया जाना है. परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है. ई-प्रवेश पत्र 26 मार्च से ही जारी किये जा चुके हैं. राजधानी लखनऊ में करीब 50 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है. दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में रविवार को लॉकडाउन, दूसरी बार बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना

पूरे देश में कोरोना महामारी (कोविड-19) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं. यूपी बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला लिया है. नीट को भी टाल दिया गया है. इन हालातों में अब अभ्यर्थियों की ओर से एनडीए की प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है. अभ्यर्थी राहुल सिंह का कहना है कि स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा कराई जाए. हालांकि आयोग की तरफ से अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनकी मानें तो सिर्फ राजधानी लखनऊ में दूर-दूर से अभ्यर्थी आकर परीक्षा देंगे. ऐसे में उनके लिए परीक्षा में शामिल होना मुश्किल होगा. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक एनडीए प्रवेश परीक्षा कराने के निर्देश हैं. इस संबंध में प्रशासन के साथ वार्ता की जा रही है. वार्ता के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Last Updated : Apr 16, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.