ETV Bharat / state

NCB में कैसै भर्ती हो, जानें पूरी डिटेल्स

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कि कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर एनसीबी सुर्खियों में आ गई है. इससे पहले दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कई सितारों से पूछताछ की थी. उस समय भी एनसीबी खूब चर्चा का विषय बना हुआ था.

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 1:42 PM IST

NCB में कैसै भर्ती हो
NCB में कैसै भर्ती हो

लखनऊ : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कि कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर एनसीबी सुर्खियों में आ गई है. इससे पहले दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कई सितारों से पूछताछ की थी. उस समय भी एनसीबी खूब चर्चा का विषय बना हुआ था. आखिरी एनसीबी के अधिकारी कैसे बनते हैं और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एनसीबी अधिकारी बन सकते हैं.

क्या है NCB?

स्वापक नियंत्रण ब्युरो या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), ड्रग तस्करी से लड़ने और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग के लिए भारत की नोडल ड्रग कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है. एनसीबी के महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी होते हैं.

एनसीबी क्यों और कब बनाया गया

नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के पूर्ण कार्यान्वयन को सक्षम करने और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1988 में अवैध तस्करी की रोकथाम के माध्यम से इसके उल्लंघन से लड़ने के लिए 17 मार्च 1986 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनाया गया था.

नारकोटिक ड्रग्स पर एकल रोकथाम, साइकोट्रॉपिक पदार्थों पर रोकथाम और नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध यातायात के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के तहत भारत की संधि दायित्वों को पूरा करने के लिए कानून स्थापित किया गया था.

इस संगठन में अधिकारियों की सीधी भर्ती के अलावा भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अर्धसैनिक बलों से लिया जाता है. एनसीबी का मुख्यालय देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. इसके अलावा इसकी क्षेत्र इकाइयों को कार्यालय जोन द्वारा आयोजित किया जाता है, जो कि चेन्नई, अहमदाबाद, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना, दिल्ली, जोधपुर और इंदौर में स्थित है .

NCB का काम

  • औषधि कानून के प्रवर्तन में सक्रिय विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय करना.
  • राज्यों को उनके औषधि कानून प्रवर्तन के प्रयासों में सहायता करना.
  • आसूचना एकत्र करना और इसका आदान-प्रदान करना.
  • जब्ती संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण, प्रवृत्ति का अध्ययन एवं कार्यप्रणाली.
  • राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी तैयार करना.
  • यू एन डी सी पी, आई एन सी बी, इन्टरपोल, सीमा शुल्क समन्वय परिषद, आर आई एल ओ इत्यादि जैसी अन्तरराष्ट्रीय एजेंसियों से सम्पर्क स्थापित करना.
  • आसूचना एवं जांचों के लिए नेशनल कॉन्टैक्ट प्वाइंट.

शैक्षिक योग्यता

एनसीबी में पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता मांगा जाता है. एनसीबी के अन्य पदों के लिए NCB की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्तियां निकलती रहती हैं. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

एनसीबी में नौकरी की चाह रखने वाले लोगों की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसके बाद पद के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग होती है. एनसीबी में सेलेक्शन लिखित परीक्षा या कार्मिक साक्षात्कार या अन्य मोड के आधार पर किया जाता है. इस प्रक्रिया में पास होने के बाद ही उम्मीदवार की नियुक्ति की जाती है.

लखनऊ : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कि कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर एनसीबी सुर्खियों में आ गई है. इससे पहले दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कई सितारों से पूछताछ की थी. उस समय भी एनसीबी खूब चर्चा का विषय बना हुआ था. आखिरी एनसीबी के अधिकारी कैसे बनते हैं और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एनसीबी अधिकारी बन सकते हैं.

क्या है NCB?

स्वापक नियंत्रण ब्युरो या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), ड्रग तस्करी से लड़ने और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग के लिए भारत की नोडल ड्रग कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है. एनसीबी के महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी होते हैं.

एनसीबी क्यों और कब बनाया गया

नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के पूर्ण कार्यान्वयन को सक्षम करने और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1988 में अवैध तस्करी की रोकथाम के माध्यम से इसके उल्लंघन से लड़ने के लिए 17 मार्च 1986 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनाया गया था.

नारकोटिक ड्रग्स पर एकल रोकथाम, साइकोट्रॉपिक पदार्थों पर रोकथाम और नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध यातायात के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के तहत भारत की संधि दायित्वों को पूरा करने के लिए कानून स्थापित किया गया था.

इस संगठन में अधिकारियों की सीधी भर्ती के अलावा भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अर्धसैनिक बलों से लिया जाता है. एनसीबी का मुख्यालय देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. इसके अलावा इसकी क्षेत्र इकाइयों को कार्यालय जोन द्वारा आयोजित किया जाता है, जो कि चेन्नई, अहमदाबाद, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना, दिल्ली, जोधपुर और इंदौर में स्थित है .

NCB का काम

  • औषधि कानून के प्रवर्तन में सक्रिय विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय करना.
  • राज्यों को उनके औषधि कानून प्रवर्तन के प्रयासों में सहायता करना.
  • आसूचना एकत्र करना और इसका आदान-प्रदान करना.
  • जब्ती संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण, प्रवृत्ति का अध्ययन एवं कार्यप्रणाली.
  • राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी तैयार करना.
  • यू एन डी सी पी, आई एन सी बी, इन्टरपोल, सीमा शुल्क समन्वय परिषद, आर आई एल ओ इत्यादि जैसी अन्तरराष्ट्रीय एजेंसियों से सम्पर्क स्थापित करना.
  • आसूचना एवं जांचों के लिए नेशनल कॉन्टैक्ट प्वाइंट.

शैक्षिक योग्यता

एनसीबी में पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता मांगा जाता है. एनसीबी के अन्य पदों के लिए NCB की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्तियां निकलती रहती हैं. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

एनसीबी में नौकरी की चाह रखने वाले लोगों की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसके बाद पद के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग होती है. एनसीबी में सेलेक्शन लिखित परीक्षा या कार्मिक साक्षात्कार या अन्य मोड के आधार पर किया जाता है. इस प्रक्रिया में पास होने के बाद ही उम्मीदवार की नियुक्ति की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.