लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर लखनऊ में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखेगा. निवेश के अंतर्गत विकसित होने वाली टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से लगभग डेढ़ लाख लोगों को शहर में आवासीय सुविधा मिल सकेगी. निवेश की मदद से शहर में उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स, होटल व स्कूल, इंस्टीट्यूट बनेंगे. एलडीए के वीसी ने गुरुवार को निजी विकासकर्ताओं व निवेशकों के साथ बैठक कर निवेश का रोडमैप तैयार किया है.
वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा निजी विकासकर्ताओं को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित किया. फलस्वरूप 3500 करोड़ रुपये से टाउनशिप, ग्रुप हाउसिंग व काॅमर्शियल की 12 नई परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. प्राधिकरण में अब तक 73 परियोजनाओं के प्रस्ताव आ चुके हैं. जिसके सापेक्ष 15 हजार 613 करोड़ रुपये के निवेश आने का रास्ता साफ हो गया है. वीसी ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर एलडीए द्वारा लखनऊ में 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. परियोजनाओं से लगभग 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे.