ETV Bharat / state

Housing Schemes : 25 हजार करोड़ के निवेश की आधारशिला रखेगा एलडीए, डेढ़ लाख लोगों को मिलेंगे आवास

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर लखनऊ में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखने की तैयारी में है. इस टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के जरिए शहर के लगभग डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलने की बात कही रही है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:01 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर लखनऊ में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखेगा. निवेश के अंतर्गत विकसित होने वाली टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से लगभग डेढ़ लाख लोगों को शहर में आवासीय सुविधा मिल सकेगी. निवेश की मदद से शहर में उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स, होटल व स्कूल, इंस्टीट्यूट बनेंगे. एलडीए के वीसी ने गुरुवार को निजी विकासकर्ताओं व निवेशकों के साथ बैठक कर निवेश का रोडमैप तैयार किया है.

लखनऊ में आवास. फाइल फोटो
लखनऊ में आवास. फाइल फोटो
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 12 हजार करोड़ रूपये की 61 परियोजनाओं के प्रस्ताव एलडीए को मिस चुके हैं. जिसके सम्बंध में वीसी ने निवेशकों से चर्चा करके कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसमें कुछ निजी विकासकर्ताओं द्वारा बताया गया कि अन्य विभागों से एनओसी न मिलने के चलते प्रोजेक्ट का कार्य पूरा नहीं हो रहा है. इस पर वीसी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेशकों को जिन-जिन विभागों से एनओसी व अन्य औपचारिकताएं पूरी कराने में समस्या आ रही हैं. उन सभी की अलग-अलग रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया जाए.


वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा निजी विकासकर्ताओं को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित किया. फलस्वरूप 3500 करोड़ रुपये से टाउनशिप, ग्रुप हाउसिंग व काॅमर्शियल की 12 नई परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. प्राधिकरण में अब तक 73 परियोजनाओं के प्रस्ताव आ चुके हैं. जिसके सापेक्ष 15 हजार 613 करोड़ रुपये के निवेश आने का रास्ता साफ हो गया है. वीसी ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर एलडीए द्वारा लखनऊ में 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. परियोजनाओं से लगभग 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें : 270 एकड़ में आवास विकास बसाएगा नई टाउनशिप

लखनऊ में मकान के नक्शे के लिए तहसीलदार की रिपोर्ट जरूरी

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर लखनऊ में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखेगा. निवेश के अंतर्गत विकसित होने वाली टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से लगभग डेढ़ लाख लोगों को शहर में आवासीय सुविधा मिल सकेगी. निवेश की मदद से शहर में उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स, होटल व स्कूल, इंस्टीट्यूट बनेंगे. एलडीए के वीसी ने गुरुवार को निजी विकासकर्ताओं व निवेशकों के साथ बैठक कर निवेश का रोडमैप तैयार किया है.

लखनऊ में आवास. फाइल फोटो
लखनऊ में आवास. फाइल फोटो
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 12 हजार करोड़ रूपये की 61 परियोजनाओं के प्रस्ताव एलडीए को मिस चुके हैं. जिसके सम्बंध में वीसी ने निवेशकों से चर्चा करके कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसमें कुछ निजी विकासकर्ताओं द्वारा बताया गया कि अन्य विभागों से एनओसी न मिलने के चलते प्रोजेक्ट का कार्य पूरा नहीं हो रहा है. इस पर वीसी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेशकों को जिन-जिन विभागों से एनओसी व अन्य औपचारिकताएं पूरी कराने में समस्या आ रही हैं. उन सभी की अलग-अलग रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया जाए.


वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा निजी विकासकर्ताओं को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित किया. फलस्वरूप 3500 करोड़ रुपये से टाउनशिप, ग्रुप हाउसिंग व काॅमर्शियल की 12 नई परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. प्राधिकरण में अब तक 73 परियोजनाओं के प्रस्ताव आ चुके हैं. जिसके सापेक्ष 15 हजार 613 करोड़ रुपये के निवेश आने का रास्ता साफ हो गया है. वीसी ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर एलडीए द्वारा लखनऊ में 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. परियोजनाओं से लगभग 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें : 270 एकड़ में आवास विकास बसाएगा नई टाउनशिप

लखनऊ में मकान के नक्शे के लिए तहसीलदार की रिपोर्ट जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.