ETV Bharat / state

आखिर क्यों चोरों के टारगेट पर हैं लाइसेंसी हथियार, जानिए लखनऊ में हुईं कितनी चोरियां

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:35 PM IST

लाइसेंसी शस्त्र चोरों के निशाने पर हैं. बीते वर्षों में राजधानी लखनऊ से बड़ी संख्या में लाइसेंसी असलहे चोरी हुए. इसको लेकर पुलिस सक्रिय हुई तो असलहा चोरी के पीछे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. देखिए खास रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लाइसेंसी हथियार रखने वालों के घर चोरों के निशाने पर हैं. बीते तीन वर्षों के दौरान राजधानी लखनऊ में अधिकतर चोरियां हथियार रखने वालों के घर में हुईं. चोर घर में घुसते ही सबसे पहले लाइसेंसी असलहा पर ही हाथ साफ कर रहे हैं. बाजारखाला निवासी एनुद्दीन अहमद के घर पर 10 सितम्बर को चोरों ने धावा बोला और उनके घर से ढाई लाख रुपये के अलावा लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस चोरी कर ले गए. इसी के दूसरे दिन तालकटोरा इलाके में सचिवालय में तैनात विशेष सचिव के घर से चोरों ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली. इन चोरियों के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट असलहा चोरी करने वाले चोरों के तार बड़े गैंगों से जुड़े होने की आशंका में पड़ताल कर रही है.

चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.





असलहा चोरी को खास गैंग देता है अंजाम

राजधानी में बीते एक माह में चार लाइसेंसी असलहे चोरी होने की घटनाओं में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट गंभीर है. लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक ये असलहे किस लिए चोरी किए जा रहे हैं. यह चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा. यह जरूर है कि लाइसेंसी हथियार हर चोर चोरी नहीं करता है. आमतौर पर चोर घर में चोरी करते वक्त हथियार देख कर भी अनदेखा कर देता है, लेकिन यदि कोई गैंग या चोर घर में चोरी के दौरान असलहा चोरी कर रहा है तो साफ है कि वह असलहा चोरी करने के इरादे से ही घर पर घुसा होगा. ऐसे में लखनऊ में बीते कुछ दिनों में जो चोरियां हुई हैं उन घटनाओं की स्टडी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन सा गैंग इन चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.


चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.


आखिर क्यों चोरों के टारगेट पर होते है लाइसेंसी हथियार

सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुंगेर से अधिकतर हथियार यूपी समेत अन्य राज्यों में सप्लाई होते हैं. बीते कुछ वर्षों में बिहार में हथियारों के धंधे में पुलिसिया सख्ती की वजह से कमी आई है. लिहाजा सख्ती की वजह से असलहे बनाने में दिक्कत बढ़ने के साथ ही क्वॉलिटी भी पहले जैसी नहीं रह गई है. यही वजह है कि चोरी के लाइसेंसी असलहों की डिमांड बढ़ गई है. ऑर्डिनेंस के असलहे बेहतर होने के कारण बदमाशों की पसंद भी बन रहे हैं. इतना ही नहीं इन चोरी के असलहे तस्करी से आए हथियारों से सस्ते होते हैं. इतना ही बीते दिनों औरिया जिले में एक गैंग का खुलासा हुआ था जो ऐसे ही घरों को टारगेट करते थे जहां लाइसेंसी असलहे होते हैं फिर वो चोरी कर उन्हे दिल्ली में बेचा करते थे.

यह भी पढ़ें : जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का संदेश, 'हर सिख के पास लाइसेंसी हथियार जरूरी'

फिरोजाबाद: चेकिंग के दौरान एसडीएम ने पकड़ा 9 लाख नकद और दो लाइसेंसी हथियार

लखनऊ : लाइसेंसी हथियार रखने वालों के घर चोरों के निशाने पर हैं. बीते तीन वर्षों के दौरान राजधानी लखनऊ में अधिकतर चोरियां हथियार रखने वालों के घर में हुईं. चोर घर में घुसते ही सबसे पहले लाइसेंसी असलहा पर ही हाथ साफ कर रहे हैं. बाजारखाला निवासी एनुद्दीन अहमद के घर पर 10 सितम्बर को चोरों ने धावा बोला और उनके घर से ढाई लाख रुपये के अलावा लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस चोरी कर ले गए. इसी के दूसरे दिन तालकटोरा इलाके में सचिवालय में तैनात विशेष सचिव के घर से चोरों ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली. इन चोरियों के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट असलहा चोरी करने वाले चोरों के तार बड़े गैंगों से जुड़े होने की आशंका में पड़ताल कर रही है.

चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.





असलहा चोरी को खास गैंग देता है अंजाम

राजधानी में बीते एक माह में चार लाइसेंसी असलहे चोरी होने की घटनाओं में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट गंभीर है. लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक ये असलहे किस लिए चोरी किए जा रहे हैं. यह चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा. यह जरूर है कि लाइसेंसी हथियार हर चोर चोरी नहीं करता है. आमतौर पर चोर घर में चोरी करते वक्त हथियार देख कर भी अनदेखा कर देता है, लेकिन यदि कोई गैंग या चोर घर में चोरी के दौरान असलहा चोरी कर रहा है तो साफ है कि वह असलहा चोरी करने के इरादे से ही घर पर घुसा होगा. ऐसे में लखनऊ में बीते कुछ दिनों में जो चोरियां हुई हैं उन घटनाओं की स्टडी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन सा गैंग इन चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.


चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.
चोरों के टारगेट पर लाइसेंसी हथियार.


आखिर क्यों चोरों के टारगेट पर होते है लाइसेंसी हथियार

सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुंगेर से अधिकतर हथियार यूपी समेत अन्य राज्यों में सप्लाई होते हैं. बीते कुछ वर्षों में बिहार में हथियारों के धंधे में पुलिसिया सख्ती की वजह से कमी आई है. लिहाजा सख्ती की वजह से असलहे बनाने में दिक्कत बढ़ने के साथ ही क्वॉलिटी भी पहले जैसी नहीं रह गई है. यही वजह है कि चोरी के लाइसेंसी असलहों की डिमांड बढ़ गई है. ऑर्डिनेंस के असलहे बेहतर होने के कारण बदमाशों की पसंद भी बन रहे हैं. इतना ही नहीं इन चोरी के असलहे तस्करी से आए हथियारों से सस्ते होते हैं. इतना ही बीते दिनों औरिया जिले में एक गैंग का खुलासा हुआ था जो ऐसे ही घरों को टारगेट करते थे जहां लाइसेंसी असलहे होते हैं फिर वो चोरी कर उन्हे दिल्ली में बेचा करते थे.

यह भी पढ़ें : जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का संदेश, 'हर सिख के पास लाइसेंसी हथियार जरूरी'

फिरोजाबाद: चेकिंग के दौरान एसडीएम ने पकड़ा 9 लाख नकद और दो लाइसेंसी हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.