लखनऊ : राजधानी में होटल की आड़ में युवाओं को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. होटल संचालक हृदय नारायण उसके यहां रुकने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवकों को नौकरी का झांसा देता था. बीते साल मिर्जापुर के एक बेरोजगार युवक को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर हृदय नारायण ने अपने गैंग सदस्यों के साथ मिलकर ठगा था. इस मामले में गैंग के सरगना की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है.
गोमती नगर इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि "जून 2022 को मिर्जापुर के रहने वाले अनिल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित का आरोप था कि वह प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए लखनऊ आता था, इस दौरान वो हृदय नारायण के हुसैनगंज स्थित होटल में रुकता था. इस दौरान हृदय नारायण ने अपने मित्र विपिन कुमार शर्मा से उसकी मुलाकात कराई थी. विपिन ने सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही व उसके एवज में 12 लाख की डिमांड की थी. उसने किस्तों में पैसे देने की बात कहते हुए आरोपियों को साढ़े चार लाख रुपये दे दिए, जिसके बाद उसका इंटरव्यू भी कराया गया व एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया था. जब पीड़ित नियुक्ति पत्र लेकर सचिवालय पहुंचा तो उसे पता चला कि वहां इस पद की नौकरी ही नहीं है."
इंस्पेक्टर के मुताबिक, "आरोपियों ने सचिवालय के बाद गोरखपुर फर्टिलाइजर व धनबाद में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने व मेडिकल कराने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिला सके. जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो होटल संचालक व विपिन मिश्रा धमकी देने लगे, हालांकि एक हफ्ते पहले विपिन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है."