ETV Bharat / state

युवाओं के लिए लखनऊ घूमना हुआ आसान, सस्ती कीमतों पर यहां मिलेंगे हॉस्टल - Hostel facility available

लखनऊ घूमने के लिए अब युवाओं को सस्ती दरों में हॉस्टल उपलब्द होंगे. इसको लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट काफी रियायती दरों पर रहने के लिए हॉस्टल बनाए गए हैं.

सस्ती कीमतों पर मिलेगा हॉस्टल
सस्ती कीमतों पर मिलेगा हॉस्टल
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 8:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी में भ्रमण पर आने वाले युवाओं को रहने के लिए अब ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. जी हां अन्य देश और प्रदेश से लखनऊ आने वाले युवाओं को चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट काफी रियायती दरों पर रहने के लिए हॉस्टल उपलब्ध होंगे. इन यूथ हॉस्टल में युवा अपनी सुविधा के अनुसार 100 रुपये का बेड और 600 रुपये का डबल बेड रूम ले सकते हैं.

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के दक्षिण में आनन्द नगर, बरहा रोड, आलमबाग, लखनऊ में यूथ हॉस्टल में उपलब्ध है. यह यूथ हॉस्टल युवा कल्याण और प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई भूमि पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के वित्त पोषण से निर्मित कराया गया है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस यूथ हॉस्टल में कुल 60 बेड हैं, जिनमें 04 डॉरमिटरी 10-10 बेड, 02 डॉरमिटरी 08-08 बेड और 02 डबल बेड रूम हैं. सभी डॉरमिटरी और कमरों में अटैच्ड बाथरूम है. 35 वर्ष से कम आयु के छात्रों को डॉरमिटरी में 100 रूपये प्रति बेड और 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए 150 रूपये प्रति बेड की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि डबल बेड रूम के लिए सभी के लिए 600 रूपये की दर निर्धारित हैं. इस यूथ हॉस्टल में 02 सभाकक्ष भी हैं, जिसका प्रतिदिन का शुल्क प्रति सभाकक्ष 1200 रूपये है.

सहगल ने बताया कि यूथ हॉस्टल का उपयोग शैक्षणिक, व्यावसायिक और समाजोपयोगी विचार-विमर्श, गोष्ठी के साथ ही प्रशिक्षण आदि के लिए किया जा सकता है. यहां एक किचन-कम-डायनिंग हॉल है, जिसका शुल्क 2000 रूपये प्रतिदिन है. यहां की कैण्टीन में 75 रूपये प्रति डायट भोजन और 35 रूपये प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट भी उपलब्ध है. इसके परिसर में ओपेन स्पेस भी उपलब्ध है, जिसका प्रतिदिन का किराया 5000 रूपये है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं. अपर मुख्य सचिव ने इस यूथ हॉस्टल से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी और अग्रिम बुकिंग के लिए यूथ हॉस्टल के प्रबन्धक मनिन्द्र कुमार का मोबाइल नंबर 9452519949 सार्वजनिक किया है.

यह भी पढ़ें- जमीन दिलाने के नाम पर एसएसबी सिपाही से 7 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

लखनऊ: राजधानी में भ्रमण पर आने वाले युवाओं को रहने के लिए अब ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. जी हां अन्य देश और प्रदेश से लखनऊ आने वाले युवाओं को चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट काफी रियायती दरों पर रहने के लिए हॉस्टल उपलब्ध होंगे. इन यूथ हॉस्टल में युवा अपनी सुविधा के अनुसार 100 रुपये का बेड और 600 रुपये का डबल बेड रूम ले सकते हैं.

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के दक्षिण में आनन्द नगर, बरहा रोड, आलमबाग, लखनऊ में यूथ हॉस्टल में उपलब्ध है. यह यूथ हॉस्टल युवा कल्याण और प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई भूमि पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के वित्त पोषण से निर्मित कराया गया है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस यूथ हॉस्टल में कुल 60 बेड हैं, जिनमें 04 डॉरमिटरी 10-10 बेड, 02 डॉरमिटरी 08-08 बेड और 02 डबल बेड रूम हैं. सभी डॉरमिटरी और कमरों में अटैच्ड बाथरूम है. 35 वर्ष से कम आयु के छात्रों को डॉरमिटरी में 100 रूपये प्रति बेड और 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए 150 रूपये प्रति बेड की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि डबल बेड रूम के लिए सभी के लिए 600 रूपये की दर निर्धारित हैं. इस यूथ हॉस्टल में 02 सभाकक्ष भी हैं, जिसका प्रतिदिन का शुल्क प्रति सभाकक्ष 1200 रूपये है.

सहगल ने बताया कि यूथ हॉस्टल का उपयोग शैक्षणिक, व्यावसायिक और समाजोपयोगी विचार-विमर्श, गोष्ठी के साथ ही प्रशिक्षण आदि के लिए किया जा सकता है. यहां एक किचन-कम-डायनिंग हॉल है, जिसका शुल्क 2000 रूपये प्रतिदिन है. यहां की कैण्टीन में 75 रूपये प्रति डायट भोजन और 35 रूपये प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट भी उपलब्ध है. इसके परिसर में ओपेन स्पेस भी उपलब्ध है, जिसका प्रतिदिन का किराया 5000 रूपये है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं. अपर मुख्य सचिव ने इस यूथ हॉस्टल से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी और अग्रिम बुकिंग के लिए यूथ हॉस्टल के प्रबन्धक मनिन्द्र कुमार का मोबाइल नंबर 9452519949 सार्वजनिक किया है.

यह भी पढ़ें- जमीन दिलाने के नाम पर एसएसबी सिपाही से 7 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.